हाथरस के सिकंदरा राव में धूमधाम से निकली वाल्मीकि शोभायात्रा:सांसद और विधायक ने किया शुभारंभ, स्थान-स्थान पर हुआ स्वागत
हाथरस के कस्बा सिकंद्राराऊ में वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मुख्य अतिथि संसद अनूप प्रधान ने बाल्मिकी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा भी मौके पर मौजूद थे। आयोजकों ने अतिथियों का जोशीला स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा नेता सेक्रेटरी सिंह यादव, हसायन ब्लाक प्रमुख शीलू भइया के साथ भाजपा कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पंकज गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। मेले में महर्षि बाल्मीकि की झांकी के साथ राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी, भोले नाथ के साथ की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। मां काली के स्वरूप के साथ कलाकार कलाकारी करते हुए नजर आए। शोभायात्रा का स्थान स्थान पर जोशीला स्वागत किया गया। शोभायात्रा में कई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद... शोभायात्रा में एसडीएम धर्मेन्द्र चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह,कोतवाल अरविंद राठी काफी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। शोभायात्रा मौहल्ला गौसगंज से होकर नौरगांबाद पश्चिमी मे होकर हुरमतगज होते हुये राठी चौराहा से होकर बडा बाजार से होकर जीटी रोड से निकल कर बगिया बारह सैनी मे होकर पुरानी तहसील रोड से निकल कर मौहल्ला नौखेल मे होकर एमआई इंटर कालेज से होकर मौहल्ला गौसगंज में स्थित बाल्मीकी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
What's Your Reaction?