हाथरस में बुखार का प्रकोप जारी:6 माह की एक और बच्ची की बुखार से मौत, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भरमार
हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप थम नहीं रहा। बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। आज सुबह 6 माह की एक बच्ची की बुखार से मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में दिन में बुखार से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। देहात के सरकारी अस्पतालों में भी यही स्थिति है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आज बुखार की पीड़ित काफी तादाद में आए। यही स्थिति जिला अस्पताल में देखने को मिली। जिला अस्पताल में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज बुखार के पीड़ित आ रहे हैं। आज सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा की 6 माह की एक बच्ची मधु की बुखार से मौत हो गई। उसका पिछले कई दिन से उपचार चल रहा था। प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार के काफी पीड़ित से मृत घोषित कर दिया। वह पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित था। योग्य चिकित्सक से ही कराएं उपचार चिकित्सक डॉ. एमआई आलम का कहना है कि सुबह शाम सर्दी पड़ रही है और दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मरीज योग्य चिकित्सक से ही उपचार कराएं। गलत उपचार के कारण काफी मरीजों की हालत में सुधार नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बदलते मौसम में सर्दी से बचकर रहें। मच्छरों से अपना बचाव करें।
What's Your Reaction?