स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा गंडक नदी में कूदी:गोताखारों ने शुरू की खोजबीन, नहीं मिला कोई सुराग, कुशीनगर की मूल निवासी थी
देवरिया जिले में स्कूल जा रही छात्रा ने पुल से छोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने छात्रा को नदी में छलांग लगाते देखकर शोर मचाया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर और थाना इंचार्ज रामपुर कारखाना पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में छात्रा की खोजबीन कराई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर खास गांव की रहने शिवानी सिंह (15 वर्ष) अपने कुशल टोला स्थित अपने मामा शैलेश सिंह के घर रहती थी। वह रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद के एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। सोमवार को वह साइकिल से स्कूल के लिए निकली। करीब 11:00 बजे वह रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ स्थित पुल के पास पहुंची। उसने अपना जूता-मोजा और बैग उतार कर साइकिल पर रख दिया और छोटी गंडक नदी में छलांग लगा दिया। पुल के पास ठेले पर सामान बेच रहे लोगों ने छात्रा को नदी में छलांग लगाते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ पुल के पास पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार रेड्डी भी घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना नंदा प्रसाद ने बताया कि छात्रा ने पुल से नदी में छलांग लगाई है। अभी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?