हादसे में एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर की मौत:मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार,3 की हालत नाजुक
मुरादाबाद में एक भीषण हादसे में एक एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ। कार अनयंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। कटघर थाना क्षेत्र में मोहल्ला पचपेड़ा निवासी असरू उर्फ सैफुल रहमान (45 साल) एक निर्यात फर्म में सुपरवाइजर थे। परिजनों के अनुसार सैफुल रहमान कुंदरकी में अपने दोस्त के भाई की शादी में गए थे। उनके साथ तीन अन्य दोस्त भी थी। रात करीब 12 बजे चारों कार से मुरादाबाद लौट रहे थे। आगरा हाईवे पर नानपुर की पुलिया के पास पहुंचने पर कार ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में सुपरवाइजर असरू उर्फ सैफुल रहमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार के बीच फंसे सुपरवाइजर और चालक को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने सैफुल को मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?