हिमाचल में शादी से लौट रहे 5 युवकों की मौत:बीती रात में हादसा, सुबह मिली जानकारी; 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहारघाटी में बीती रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 16 से 30 साल के 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात को हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, कार में सवार पांचों युवक बीती रात को बरोट में एक शादी समारोह में गए थे। शादी से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। इनकी कार चौहारघाटी के वरधाण में करीब 700 मीटर नीचे गिरी। कार सवार सभी युवक घमच्याण गांव के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम परसा हुआ है। इन युवकों की मौत मृतक की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। जिनमें एक युवक करीब 16 साल और अन्य 4 की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। रात के हादसे की सुबह मिली जानकारी इस घटना की जानकारी सुबह के वक्त मिल पाई, जब एक भेड़ पालक ने खेत में दुर्घटनाग्रस्त कार देखी। इसके बाद भेड़ पालक ने घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। तब जाकर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौके मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी टिक्कन पुलिस चौकी को दी। परिजनों को सौंपे शव इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत हालत में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली। पुलिस ने आज दोपहर तक मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी: SP मंडी जिले की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की जान गई है। शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी छानबीन की जाएगी।
What's Your Reaction?