हेट स्पीच मामले में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती कोर्ट में तलब:3 दिसंबर को होगी सुनवाई, कोलकाता में दिया था बयान
हेट स्पीच मामले में फिल्म एक्टर और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दर्ज हुआ है। मामला अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खां ने दर्ज कराया है। कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को तलब करते हुए मामले की सुनवाई 3 दिसंबर को मुकर्रर की है। अधिवक्ता रेहान खां का कहना है कि 1 नवंबर को उन्होंने सोशल मीडिया और चैनल पर फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बयान का वीडियो देखा। इसमें वह कोलकाता के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह व अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बयान दे रहे थे। उनका बयान संप्रदाय विशेष के खिलाफ था। रेहान खान ने न्यायालय में भेजे प्रार्थना पत्र में कहा कि फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान दो संप्रदाय के बीच वैमनस्य पैदा करने वाला है। बयान भारतीय सम्प्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने वाला है। ऐसा बयान देने पर उन्होंने फिल्म अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए गंज कोतवाली में शिकायत की थी। एसपी से की थी शिकायत पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली है। अधिवक्ता रेहान खान ने बताया कि न्यायालय ने उनके प्रार्थना पत्र पर केस दर्ज करते हुए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को तलब करते हुए नोटिस जारी किया है। इस मामले में न्यायालय में 3 दिसंबर को सुनवाई होगी।
What's Your Reaction?