हॉकी टूर्नामेंट में डीएस कालेज बना चैंपियन:अलीगढ़ में हुई इंटर कालेज हॉकी चैंपियनशिप, महिला और पुरुष वर्ग में धर्म समाज की एक तरफा जीत
अलीगढ़ में इंटर कालेज हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के विभिन्न कालेजों की महिला और पुरुष टीम ने भाग लिया। डीएस कालेज के मैदान में प्रतियोगिता हुई, जिसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का आपस में हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता शुरू कराई। जिसके बाद महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए। महिला और पुरुष वर्ग में मुकाबला एक तरफा रहा और डीएस कालेज के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी को अपने नाम किया। पुरुष में 12-0 और महिला में 5-0 से जीते उद्घाटन समारोह के बाद मैच शुरू हुए। पहले पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए। जिसमें डीएम कालेज की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला डीएस कालेज और श्रीवार्ष्णेय कालेज के बीच हुआ। जिसमें डीएस कालेज ने 12-0 से जीत हासिल की। सबसे ज्यादा 5 गोल अनमोल ने किए। इसके बाद महिला वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। इसमें भी डीएस कालेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइन मुकाबला डीएस और शिवदान सिंह कालेज के बीच खेला गया, जिसमें डीएस कालेज ने 5-0 से जीत हासिल की। इसमें सबसे ज्यादा गोल किरन के नाम किए, जिसने 5 गोल किए। आयोजन सचिव हर्ष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद अतिथि के तौर पर मौजूद डीएस के प्रिंसिपल मुकेश भारद्वाज ने विजेता और उप विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. मंजू लता, डॉ राकेश कुमार, प्रो. अवनीश कुमार सिंह, प्रदीप पराशर, अनिल कुमार, प्रमोद शर्मा, योगेश शर्मा, तस्लीम मुख्तार समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?