होमगार्ड की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
फर्रुखाबाद में राजेपुर क्षेत्र की निवासी होमगार्ड की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर में लक्ष्मी पत्नी विपिन उम्र 28 वर्ष ने अपनी साड़ी से कमरे में कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे लक्ष्मी की मौके पर मौत हो गई। कमरे में पहुंची उसकी ननद श्वेता ने जब देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्काल ही मृतक लक्ष्मी को नीचे उतारा 108 एंबुलेंस द्वारा लक्ष्मी को राजेपुर सीएचसी लेकर परिजन पहुंचे। जहां पर डॉक्टर प्रमित राजपूत ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया।जनपद हरदोई के थाना लोनार निवासी मृतका लक्ष्मी के पिता धनीराम ने अस्पताल पहुंचकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ मारपीट हुई है।आत्महत्या की बात में गड़बड़ लग रहा है।
What's Your Reaction?