अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम नाराज:सीतापुर में सड़क सुरक्षा की बैठक, बरेली NHI के अधिकारी नहीं पहुंचे

सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने के लिए अवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने सड़कों पर सफेद पट्टी बनवाए जाने, रिफलेक्टर लगवाने, झाड़ियों की सफाई कराने, संकेतक लगवाने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुई हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। सीतापुर-मिश्रिख मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षात्मक उपाय कराए जाने के निर्देश भी दिए। संकेतक लगवाने के निर्देश एनएचएआई बरेली खंड से संबंधित अधिकारियों के उपस्थित न होने नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र प्रेषित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। निर्माणाधीन पुलों से पहले नियमानुसार सुरक्षात्मक उपाय किए जाने एवं संकेतक लगवाए जाने के निर्देश भी दिए। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Nov 28, 2024 - 14:15
 0  6.6k
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम नाराज:सीतापुर में सड़क सुरक्षा की बैठक, बरेली NHI के अधिकारी नहीं पहुंचे
सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने के लिए अवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने सड़कों पर सफेद पट्टी बनवाए जाने, रिफलेक्टर लगवाने, झाड़ियों की सफाई कराने, संकेतक लगवाने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुई हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। सीतापुर-मिश्रिख मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षात्मक उपाय कराए जाने के निर्देश भी दिए। संकेतक लगवाने के निर्देश एनएचएआई बरेली खंड से संबंधित अधिकारियों के उपस्थित न होने नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र प्रेषित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। निर्माणाधीन पुलों से पहले नियमानुसार सुरक्षात्मक उपाय किए जाने एवं संकेतक लगवाए जाने के निर्देश भी दिए। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow