अनियंत्रित कार नाले में पलटी:दो युवकों ने शीशा तोड़कर बचाई जान, दिल्ली से लौट रहे थे
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल के पास कोहरे के कारण एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में कार में सवार दोनों युवक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। ढिकोली गांव के निवासी सागर ढाका, जो दिल्ली पुलिस में काम करते हैं। अपने दोस्त श्रीकांत ढाका के साथ ड्यूटी खत्म कर दिल्ली से ढिकोली गांव लौट रहे थे। बुधवार सुबह करीब 2 बजे बड़ागांव के पास, घने कोहरे के कारण उनकी कार फिसलकर नाले में गिर गई। दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद सागर ने खेकड़ा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया। नाले पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले पर सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है। न तो नाले पर दीवार बनी है। न ही लाइट की सुविधा है। जिससे अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि नाले के पास लाइट और अन्य सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए। ताकि आगे से इस तरह के हादसे न हों।
What's Your Reaction?