अनुपम दुबे के करीबी की 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क:फर्रुखाबाद प्रशासन ने डुग्गी पिटवाकर की कार्रवाई, धमकी देकर किया था कब्जा

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी माफिया अनुपम दुबे के करीबी की 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने कन्हऊ याकूबपुर में नोटिस चस्पा कर 69.49 लाख रुपए के मकान में सील लगा दी। इसके अलावा शहर के कई मोहल्लों की अन्य संपत्तियों को भी सील करने करने की बात कही जा रही है। मंगलवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी और भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के गांव कन्हऊ याकूबपुर पहुंचे। जहां माफिया अनुपम दुबे के करीबी शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी विनय दुबे और उनकी पत्नी रेनू के नाम करीब 44.80 लाख रुपए का आवासीय प्लाट तथा उससे सटे 24.69 लाख रुपए की कुर्क की गई। दोनों संपत्तियों की कीमत 69.49 लाख रुपए है। तहसीलदार ने संपत्ति पर मुकदमा और कुर्की संबंधी सूचना लिखवा दी। इसके बाद उसे सील कर दिया। धमकाकर लोगों की जमीन पर कब्जा करने का था कार्य बताया कि कुर्क की गई संपत्ति तहसीलदार सदर के प्रबंधन में रहेगी। यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे गैंगस्टर है। वह माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमकाकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का काम करता है। उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। अनुपम काट रहे आजीवन कारावास की सजा मालूम हो कि बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे हत्या के मामले में मथुरा की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उनकी पत्नी रेनू दुबे की 8 संपत्तियों की कुर्की की है। जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूब पुर में जमीन एवं पत्नी रेनू के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है।

Nov 27, 2024 - 10:10
 0  7.1k
अनुपम दुबे के करीबी की 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क:फर्रुखाबाद प्रशासन ने डुग्गी पिटवाकर की कार्रवाई, धमकी देकर किया था कब्जा
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी माफिया अनुपम दुबे के करीबी की 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने कन्हऊ याकूबपुर में नोटिस चस्पा कर 69.49 लाख रुपए के मकान में सील लगा दी। इसके अलावा शहर के कई मोहल्लों की अन्य संपत्तियों को भी सील करने करने की बात कही जा रही है। मंगलवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी और भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के गांव कन्हऊ याकूबपुर पहुंचे। जहां माफिया अनुपम दुबे के करीबी शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी विनय दुबे और उनकी पत्नी रेनू के नाम करीब 44.80 लाख रुपए का आवासीय प्लाट तथा उससे सटे 24.69 लाख रुपए की कुर्क की गई। दोनों संपत्तियों की कीमत 69.49 लाख रुपए है। तहसीलदार ने संपत्ति पर मुकदमा और कुर्की संबंधी सूचना लिखवा दी। इसके बाद उसे सील कर दिया। धमकाकर लोगों की जमीन पर कब्जा करने का था कार्य बताया कि कुर्क की गई संपत्ति तहसीलदार सदर के प्रबंधन में रहेगी। यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे गैंगस्टर है। वह माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमकाकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का काम करता है। उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं। अनुपम काट रहे आजीवन कारावास की सजा मालूम हो कि बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे हत्या के मामले में मथुरा की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उनकी पत्नी रेनू दुबे की 8 संपत्तियों की कुर्की की है। जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूब पुर में जमीन एवं पत्नी रेनू के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow