अम्बेडकरनगर में समितियों को भेजी जा रही डीएपी खाद:60 हजार से अधिक बोरी खाद की हुई उपलब्धता, रबी फसल की बुआई में नहीं होगी दिक्कत

अम्बेडकरनगर में रबी की फसल की बुवाई मे किसानो को डीएपी खाद की कमी न हो। इसके लिए 60 हजार बोरी से अधिक इफ्को, पीपीएल व आईपीएल की डीएपी और एनपीके खाद अयोध्या व शाहगंज रैक प्वाइंट से उपलब्ध हुई है। अब मिली खाद को समतियों को भेजी जा रही है, जिससे किसानों को समय से खाद मिल जाए। रबी के बुवाई का सीजन चल रहा है। इस समय किसान आलू दलहन एवं तिलहन के फसल की बुवाई कर रहा है। किसान आलू दलहन एवं तिलहन के फसल मे डीएपी खाद का प्रयोग करता है। किसानो को डीएपी खाद की कमी न हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा था। अब जिले को अयोध्या रैक पॉइंट से इफ्को कंपनी की 36 हजार बोरी, पीपीएल कंपनी की 12 हजार 560 बोरी और शाहगंज रैक पॉइंट से 12 हजार बोरी डीएपी और एनपीके खाद प्राप्त हुई है। इन्हें अलग-अलग समिति पर भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा है। उन्होंने बताया की जो डीएपी और एनपी का खाद आया है, उसे समितियों मे भेजा जा रहा है।

Oct 24, 2024 - 08:10
 61  501.8k
अम्बेडकरनगर में समितियों को भेजी जा रही डीएपी खाद:60 हजार से अधिक बोरी खाद की हुई उपलब्धता, रबी फसल की बुआई में नहीं होगी दिक्कत
अम्बेडकरनगर में रबी की फसल की बुवाई मे किसानो को डीएपी खाद की कमी न हो। इसके लिए 60 हजार बोरी से अधिक इफ्को, पीपीएल व आईपीएल की डीएपी और एनपीके खाद अयोध्या व शाहगंज रैक प्वाइंट से उपलब्ध हुई है। अब मिली खाद को समतियों को भेजी जा रही है, जिससे किसानों को समय से खाद मिल जाए। रबी के बुवाई का सीजन चल रहा है। इस समय किसान आलू दलहन एवं तिलहन के फसल की बुवाई कर रहा है। किसान आलू दलहन एवं तिलहन के फसल मे डीएपी खाद का प्रयोग करता है। किसानो को डीएपी खाद की कमी न हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा था। अब जिले को अयोध्या रैक पॉइंट से इफ्को कंपनी की 36 हजार बोरी, पीपीएल कंपनी की 12 हजार 560 बोरी और शाहगंज रैक पॉइंट से 12 हजार बोरी डीएपी और एनपीके खाद प्राप्त हुई है। इन्हें अलग-अलग समिति पर भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा है। उन्होंने बताया की जो डीएपी और एनपी का खाद आया है, उसे समितियों मे भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow