आजमगढ़ में जहरीली मिठाई बनाने वाले 6 गिरफ्तार:टिन शेड के भीतर चल रही थी जहरीली मिठाई की फैक्ट्री, मूंगफली को रंग कर बनाते थे पिस्ता

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में सीओ सिटी गौरव शर्मा, SOG टीम का नेतृत्व कर रहे नंदकुमार तिवारी की टीम ने और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर पांच कुंतल से अधिक नकली मिठाइयां बरामद की हैं। इन मिठाइयों को जिले के अलग-अलग बाजारों में बेचा जाता था। इसके साथ ही मौके पर पुलिस टीम को फिटकरी के साथ-साथ केमिकल और एक्सपायर केमिकल भी मिले हैं। गोदाम पर बड़ी मात्रा में डोडा बर्फी कोई के बर्फी और पेड़ तैयार मिले जिन्हें भेजे जाने थे। पुलिस टीम अभी मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कहीं जा रही है। जिले में लगातार 2 दिन से हो रही छापेमारी में जिस तरह से नकली मिठाइयां बरामद हो रही हैं। उससे समझा जा सकता है कि नकली मिठाइयों का कारोबार आजमगढ़ जिले में कितना बड़ा है। और इन नकली मिठाइयों का निर्माण करने वाले आरोपियों की जड़े कितनी गहरी हैं। पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि यह व्यापारी किन-किन थाना क्षेत्र में यहां से बने मिठाईयां को भिजवाते थे। इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में जहरीली मिठाई बनाने के मामले में जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह इस प्रकार हैं। इन आरोपियों में हरिकांत सत्यदेव गुड्डू कृष्णा गौरव कुमार और सूर्य प्रकाश मोदनवाल हैं। गिरफ्तार आरोपी गोदाम में बनने वाली इन मिठाइयों को आसपास के बाजारों में बेचते थे। पुलिस इस मामले के बारे में भी पता करने में लगी हुई है कि इन आरोपियों के खरीदार दुकानदार कौन हैं। मूंगफली को हरे रंग से बनाया जाता था पिस्ता सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में नकली गोदाम में मूंगफली को हरे रंग से रंग कर उसका पिस्ता बनाया जाता था। जिसका प्रयोग मिठाइयों में किया जाता था। इसके साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में जहरीले रसायन भी बरामद हुए हैं जो खाने योग्य नहीं होते हैं। इन रसायनों से कैंसर होने का भी खतरा रहता है। बावजूद इसके नकली मिठाई के यह व्यापारी धड़ले से प्रयोग कर रहे हैं।

Oct 26, 2024 - 20:55
 59  501.8k
आजमगढ़ में जहरीली मिठाई बनाने वाले 6 गिरफ्तार:टिन शेड के भीतर चल रही थी जहरीली मिठाई की फैक्ट्री, मूंगफली को रंग कर बनाते थे पिस्ता
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में सीओ सिटी गौरव शर्मा, SOG टीम का नेतृत्व कर रहे नंदकुमार तिवारी की टीम ने और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर पांच कुंतल से अधिक नकली मिठाइयां बरामद की हैं। इन मिठाइयों को जिले के अलग-अलग बाजारों में बेचा जाता था। इसके साथ ही मौके पर पुलिस टीम को फिटकरी के साथ-साथ केमिकल और एक्सपायर केमिकल भी मिले हैं। गोदाम पर बड़ी मात्रा में डोडा बर्फी कोई के बर्फी और पेड़ तैयार मिले जिन्हें भेजे जाने थे। पुलिस टीम अभी मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कहीं जा रही है। जिले में लगातार 2 दिन से हो रही छापेमारी में जिस तरह से नकली मिठाइयां बरामद हो रही हैं। उससे समझा जा सकता है कि नकली मिठाइयों का कारोबार आजमगढ़ जिले में कितना बड़ा है। और इन नकली मिठाइयों का निर्माण करने वाले आरोपियों की जड़े कितनी गहरी हैं। पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि यह व्यापारी किन-किन थाना क्षेत्र में यहां से बने मिठाईयां को भिजवाते थे। इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में जहरीली मिठाई बनाने के मामले में जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह इस प्रकार हैं। इन आरोपियों में हरिकांत सत्यदेव गुड्डू कृष्णा गौरव कुमार और सूर्य प्रकाश मोदनवाल हैं। गिरफ्तार आरोपी गोदाम में बनने वाली इन मिठाइयों को आसपास के बाजारों में बेचते थे। पुलिस इस मामले के बारे में भी पता करने में लगी हुई है कि इन आरोपियों के खरीदार दुकानदार कौन हैं। मूंगफली को हरे रंग से बनाया जाता था पिस्ता सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा में नकली गोदाम में मूंगफली को हरे रंग से रंग कर उसका पिस्ता बनाया जाता था। जिसका प्रयोग मिठाइयों में किया जाता था। इसके साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में जहरीले रसायन भी बरामद हुए हैं जो खाने योग्य नहीं होते हैं। इन रसायनों से कैंसर होने का भी खतरा रहता है। बावजूद इसके नकली मिठाई के यह व्यापारी धड़ले से प्रयोग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow