आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक है जहरीली मिठाई बनाने वाले:भारत रक्षा दल ने जिले के डीएम को दिया ज्ञापन जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
आजमगढ़ जिले में 3 दिन के भीतर 160 कुंतल से अधिक जहरीली मिठाई मिलने के बाद सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल ने जिले के डीएम और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह से पेंट केमिकल के साथ इन मिठाइयों का निर्माण किया जा रहा था। इस इस मामले में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में इन आरोपियों की हरकत आतंकवादियों से भी अधिक खतरनाक है। जहरीली मिठाई के निर्माण में शामिल निर्माता सप्लायर और संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में भारत रक्षा दल के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत कर शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दोषी अधिकारियों पर भी हो करवाई संगठन के मंडल सचिव प्रकाश पांडे ने कहा कि पेंट, पुट्टी, केमिकल से मिठाई खोया आदि बनाकर मीठा जहर बांटने वाले लोग मानव तो हो ही नहीं सकते। इनका यह कृत्य किसी व्यक्ति या परिवार के विरुद्ध नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के विरुद्ध है। इन लोगों को जो भी सजा दी जाए वह शायद काम ही पड़ेगी। ऐसे कार्यो रोकने के लिए सरकार द्वारा वकायदा एक विभाग भी लगाया गया है। ऐसी मानवता विरोधी तत्वों के खिलाफ बुलडोजर करवाई तो होनी चाहिए।
What's Your Reaction?