इत्रपार्क को लेकर अखिलेश ने "एक्स" पर ली चुटकी:लिखा- इत्र पार्क को लेकर सच में कोई ठोस काम होगा या भाजपा सरकार 2027 तक इसे यूं ही खींचेगी

कन्नौज में इत्र पार्क शुरू करने के लिए एक दिन पहले कार्यदायी संस्था ने कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसको लेकर सपा मुखिया ने एक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार ऐसे ही दिखावटी आयोजन कर के इस मामले को 2027 तक खींचेगी। ठठिया कस्बे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे समाजवादी पार्टी की सरकार में इत्र पार्क की नींव रखी गई थी। फिलहाल वहां बाउंड्रीवाल और सड़क का निर्माण हो चुका है। अभी इत्र कारोबारियों को भूमि आवंटन का काम चल रहा है। ऐसे में कार्यदायी संस्था यूपीसीडा की ओर से एक दिन पहले डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की मौजूदगी में इत्र पार्क में कारोबारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भी बातचीत हुई। अखिलेश ने किया ट्वीट इत्र पार्क में कार्यशाला के आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर मैटर पोस्ट करते हुए चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि "हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी। जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालों का सफलता से मुकाबला कर सकें। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है। कन्नौज के इत्र पार्क को सच में साकार करने के लिए कोई ठोस काम होगा या दिखावटी खानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूं ही खींचेगी। हालांकि अखिलेश यादव की इस पोस्ट को लेकर कई लोग कमेंट कर के उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग पीयूष जैन का नाम उनके मित्र के रूप में जोड़कर मजाक बनाने का प्रयास भी कर रहे। दरअसल कन्नौज के चिपट्टी मोहल्ले के रहने वाले पीयूष जैन के यहां जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 196 करोड़ कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था।

Dec 2, 2024 - 13:30
 0  24.7k
इत्रपार्क को लेकर अखिलेश ने "एक्स" पर ली चुटकी:लिखा- इत्र पार्क को लेकर सच में कोई ठोस काम होगा या भाजपा सरकार 2027 तक इसे यूं ही खींचेगी
कन्नौज में इत्र पार्क शुरू करने के लिए एक दिन पहले कार्यदायी संस्था ने कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसको लेकर सपा मुखिया ने एक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार ऐसे ही दिखावटी आयोजन कर के इस मामले को 2027 तक खींचेगी। ठठिया कस्बे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे समाजवादी पार्टी की सरकार में इत्र पार्क की नींव रखी गई थी। फिलहाल वहां बाउंड्रीवाल और सड़क का निर्माण हो चुका है। अभी इत्र कारोबारियों को भूमि आवंटन का काम चल रहा है। ऐसे में कार्यदायी संस्था यूपीसीडा की ओर से एक दिन पहले डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की मौजूदगी में इत्र पार्क में कारोबारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भी बातचीत हुई। अखिलेश ने किया ट्वीट इत्र पार्क में कार्यशाला के आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर मैटर पोस्ट करते हुए चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि "हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी। जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालों का सफलता से मुकाबला कर सकें। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है। कन्नौज के इत्र पार्क को सच में साकार करने के लिए कोई ठोस काम होगा या दिखावटी खानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूं ही खींचेगी। हालांकि अखिलेश यादव की इस पोस्ट को लेकर कई लोग कमेंट कर के उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग पीयूष जैन का नाम उनके मित्र के रूप में जोड़कर मजाक बनाने का प्रयास भी कर रहे। दरअसल कन्नौज के चिपट्टी मोहल्ले के रहने वाले पीयूष जैन के यहां जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 196 करोड़ कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow