एफसीआई क्रय केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित:सीतापुर में डीएम ने जारी किया नोटिस, बोले- किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी
सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में स्थित खाद्य विभाग, पीसीएफ और पीसीयू सहित भारतीय खाद्य निगम के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पीसीयू व एफसीआई धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एफसीआई केन्द्र प्रभारी आशीष कुमार बनौधा अनुपस्थित मिले। डीएम ने नाराजगी जताते हुए केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहर की नवीन मंडी स्थल में स्थित प्रथम व द्वितीय केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक अमरीक सिंह का लगभग 125.00 कुन्तल धान की तौल की जा रही थी। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सम्बद्ध चावल मिलों से अग्रिम लॉट भारतीय खाद्य निगम को सम्प्रदान कराकर केन्द्र से धान का सम्प्रदान प्रारम्भ करायें। इसके साथ ही किसानों से सम्पर्क कर धान खरीद में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान डीएम ने पीसीयू व एफसीआई धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इसमें एफसीआई केन्द्र प्रभारी आशीष कुमार बनौधा अनुपस्थित मिले। इस दौरान डीएम ने मंडी सचिव से कहा कि मण्डी में आढ़तियों की खरीद पर सतर्क निगरानी रखें और प्रतिदिन धान की नीलामी सुनिश्चित करें और मण्डी परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कृषकों को अपना धान विक्रय करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान एडीएम, डिप्टी आरएमओ सहित डीएस पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस सीतापुर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?