कन्नौज में कमरे में मिला बीएड की छात्रा का शव:किराए का कमरा लेकर कर रही थी तैयारी, मिलने आता था लड़का, अफेयर का शक

कन्नौज में किराए के मकान में रह रही एक छात्रा का शव कमरे में फंसी के फंदे पर लटका मिला। कपड़े टांगने वाली खूंटी पर दुपट्टा बंधा मिला, जबकि छात्रा के घुटने जमीन पर टिके थे। फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड मानकर पड़ताल कर रही है। घटना सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र के शिवाजीनगर मोहल्ले की है। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन पाल के मकान में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कुढिना गांव निवासी प्रेम नारायण की 22 वर्षीय बेटी गुड्डन किराए पर कमरा लेकर रहती थी। वह बीएड की छात्रा है और कम्पटीशन की तैयारी कर रही थी। बीती शाम गुड्डन कमरे से बाहर नहीं निकली तो सुमन पाल ने उसे आवाज दी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से कमरे के अंदर देखा। जहां गुड्डन का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। ऐसे में उन्होंने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी शिवाजीनगर मोहल्ले में पहुंच गई। आधार कार्ड से हुई पहचान छात्रा के आधार कार्ड को देखकर उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया। सूचना मिलते ही वह लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य भी इकट्‌ठे किए। मकान मालकिन सुमन पाल ने बताया कि छात्रा करीब 4 महीने से उनके मकान में रह रही थी। इस दौरान एक लड़का अक्सर उसके रूम पर आता था, जिसे छात्रा अपना रिश्ते का भाई बताती थी। वह युवक कौन है, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या मानकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। छात्रा के प्रकरण में कुछ अनसुलझे सवाल जिस खूंटी पर छात्रा के फांसी का फंदा बंधा था, वह कपड़े टांगने वाली खूंटी है। जहां तक छात्रा के हाथ आसानी से पहुंच सकते थे। ऐसे में उस खूंटी पर फांसी लगाने की बात गले से नीचे नहीं उतर रही। जिस वक्त छात्रा को फांसी पर लटके देखा गया, उस वक्त छात्रा के दोनों घुटने फर्श पर टिके हुए थे। मतलब खूंटी से फर्श की ऊंचाई 5 या 6 फीट थी, जिसको हाथ से आसानी से छुआ जा सकता था। फिर तड़पते वक्त उसने खूंटी से दुपट्टा क्यों नहीं निकाला। छात्रा से अक्सर कोई युवक मिलने आता था, लेकिन मकान मालकिन ने कभी छात्रा के परिजनों को ये बात क्यों नहीं बताई।

Nov 10, 2024 - 11:45
 0  501.8k
कन्नौज में कमरे में मिला बीएड की छात्रा का शव:किराए का कमरा लेकर कर रही थी तैयारी, मिलने आता था लड़का, अफेयर का शक
कन्नौज में किराए के मकान में रह रही एक छात्रा का शव कमरे में फंसी के फंदे पर लटका मिला। कपड़े टांगने वाली खूंटी पर दुपट्टा बंधा मिला, जबकि छात्रा के घुटने जमीन पर टिके थे। फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड मानकर पड़ताल कर रही है। घटना सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र के शिवाजीनगर मोहल्ले की है। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन पाल के मकान में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कुढिना गांव निवासी प्रेम नारायण की 22 वर्षीय बेटी गुड्डन किराए पर कमरा लेकर रहती थी। वह बीएड की छात्रा है और कम्पटीशन की तैयारी कर रही थी। बीती शाम गुड्डन कमरे से बाहर नहीं निकली तो सुमन पाल ने उसे आवाज दी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से कमरे के अंदर देखा। जहां गुड्डन का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। ऐसे में उन्होंने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी शिवाजीनगर मोहल्ले में पहुंच गई। आधार कार्ड से हुई पहचान छात्रा के आधार कार्ड को देखकर उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया। सूचना मिलते ही वह लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य भी इकट्‌ठे किए। मकान मालकिन सुमन पाल ने बताया कि छात्रा करीब 4 महीने से उनके मकान में रह रही थी। इस दौरान एक लड़का अक्सर उसके रूम पर आता था, जिसे छात्रा अपना रिश्ते का भाई बताती थी। वह युवक कौन है, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या मानकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। छात्रा के प्रकरण में कुछ अनसुलझे सवाल जिस खूंटी पर छात्रा के फांसी का फंदा बंधा था, वह कपड़े टांगने वाली खूंटी है। जहां तक छात्रा के हाथ आसानी से पहुंच सकते थे। ऐसे में उस खूंटी पर फांसी लगाने की बात गले से नीचे नहीं उतर रही। जिस वक्त छात्रा को फांसी पर लटके देखा गया, उस वक्त छात्रा के दोनों घुटने फर्श पर टिके हुए थे। मतलब खूंटी से फर्श की ऊंचाई 5 या 6 फीट थी, जिसको हाथ से आसानी से छुआ जा सकता था। फिर तड़पते वक्त उसने खूंटी से दुपट्टा क्यों नहीं निकाला। छात्रा से अक्सर कोई युवक मिलने आता था, लेकिन मकान मालकिन ने कभी छात्रा के परिजनों को ये बात क्यों नहीं बताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow