कन्नौज में बाल पकड़कर बच्ची को पीटते टीचर का VIDEO:बचने के लिए तख्त के नीचे छिपी, टीचर ने टांग पकड़कर खींचा; आरोपी टीचर अरेस्ट
कन्नौज में एक बच्ची को बाल पकड़ कर टीचर ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी खुद टीचर ने अपने मोबाइल से बनवाया। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कहीं जा रही है। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी कस्बे का है। जहां का रहने वाला ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी अपने घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में ज्ञानेंद्र उर्फ गोल्डी कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक बच्ची की पिटाई करते दिखाई दे रहा है। थप्पड़ों से पीटा, फिर डंडे मारे उससे बचने के लिए बच्ची कुर्सी के बगल में छिप गई। जहां से वह उसकी चोटी पकड़ कर बाहर खींच लाया। टीचर ने पहले थप्पड़ों से पीटा, फिर डंडे मारे। इसके बाद किसी तरह बच्ची उसके चंगुल से छूटी तो भाग कर तख्त के नीचे छिप गई। जहां से टीचर ने एक छात्र की मदद से टांग पकड़कर उसे बाहर घसीट लाया। फिर उसकी पिटाई कर दी। टीचर ने खुद दूसरे बच्चे को अपना मोबाइल देकर बनवाया वीडियो आश्चर्य की बात ये है कि बच्ची को पीटते समय टीचर ने खुद दूसरे बच्चे को अपना मोबाइल देकर वीडियो बनवाया। वायरल वीडियो कुछ समय पहले का बताया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए सौरिख थाना पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को अरेस्ट कर लिया है। मीनिंग न याद करने पर टीचर ने पीटा पीड़ित छात्रा ने बताया- टीचर ने उसे मीनिंग याद करने के लिए दिए थे। ट्यूशन पढ़ने के लिए गए तो टीचर ने मीनिंग पूछ दी। जवाब न दे पाने पर उन्होंने पिटाई कर दी। बताया गया कि टीचर ने उसकी दादी से शिकायत करने के लिए वीडियो बनाया था, लेकिन जब परिजनों ने देखा कि बच्ची को बुरी तरह टीचर ने पीट दिया तो उस पर नाराजगी जाहिर की। मामले को लेकर एएसपी अजय कुमार ने बताया- बच्ची की पिटाई करते एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है। वीडियो में टीचर बच्ची को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है।
What's Your Reaction?