कानपुर में 63वीं यूपी बास्केटबाल चैंपियनशिप 18 से:प्रतियोगिता में 38 से अधिक टीमें ले रही हिस्सा, विजेता टीम को मिलेंगे 1 लाख रुपए
कानपुर में 63वीं सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष बास्केटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 24 नवंबर के बीच किया जाएगा। ये चैंपियनशिप सीएचएस गुरुकुलम स्कूल कानपुर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 38 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेने के लिए शहर आ रहे हैं। ये जानकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बास्केटबाल संघ के सचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने दी। चैंपियनशिप में 38 टीमें लेंगी हिस्सा वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन में पांच पेशेवर टीमें, चार विश्व विश्वविद्यालयों की टीमों के साथ कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख रुपए, उपविजेता को 60 हजार तथा तीसरे स्थान की टीम को 30 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। ये टीमें भी होंगी शामिल आयोजन समिति के अध्यक्ष आईएम रोहतगी ने बताया कि प्रतियोगिता की पेशेवर टीमों में आरडीएसओ, एनईआर, बीएलडब्लयू, यूपी पुलिस और एएसपी शामिल हैं। वहीं, वाराणसी के कुशल सिंह, यूपी पुलिस के हर्ष यादव और सहज समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। प्रांत प्रचारक और सांसद करेंगे उद्घाटन आयोजन समिति की कोषाध्यक्ष स्वाति चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 नवंबर को कानपुर के प्रांत प्रचारक रामजी व सांसद रमेश अवस्थी द्वारा किया जाएगा। सीएचएस की उपप्रधानार्या सपना चौहान ने बताया कि यहां दो बास्केटबाल कोर्ट में प्रतिदिन 20 से 22 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें विद्यालय कैंपस में रहेंगी। यहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें लोअर पूलः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिर्टी, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव, सोनभद्र, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बनारस हिंदु विश्वविद्यालय, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर), बागपत, झांसी, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू), शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मथुरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बहराइच, अलीगढ़, बलिया, मैनपुरी, बरेली, एटा, बुलंदशहर, अयोध्या, कासगंज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बिजनौर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आगरा, जौनपुर, सीतापुर। अपर पूलः वाराणसी, आरडीएसओ, यूपी पुलिस, गोरखपुर, आजमगढ़, लखनऊ, हाथरस, मेरठ।
What's Your Reaction?