कानपुर में KSS इंटर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आगाज:पूर्ण चंद विद्या निकेतन, द चिन्तल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल,  गेंजेस वर्ल्ड स्कूल सेमी फाइनल में

बिठूर स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में दो दिवसीय KSS इंटर स्कूल बास्केटबॉल बालिका वर्ग ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 26 नवंबर को खेले जाएंगे। पहले दिन की मुकाबले में पूर्ण चंद विद्या निकेतन, द चिन्तल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, गेंजेस वर्ल्ड स्कूल अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गए। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीता सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 18 विद्यालयों के 216 खिलाड़ी, 36 प्रशिक्षक ने मिलकर प्रतिभा किया है। इनके बीच हुआ मुकाबला प्रथम राउंड में स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर, बिठूर ने एनएलके अकादमी को 8-6 से पराजित किया। इसी श्रृंखला में द्वितीय राउंड में पुर्णचंद विद्या निकेतन ने सेठ एमआर जयपुरिया को एक तरफा मुकाबले में 32-0 से, द चिन्तल्स स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 18-4 से, आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 16-10 से, द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल ने जय नारायण विद्या मंदिर को 21-12 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच मंगलवार सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। ये लोग भी रहे मौजूद इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, विनोद गुप्ता, अमन सचान, आकाश श्रीवास्तव, शिवांश त्रिपाठी , समृद्ध तिवारी, सोमेन बोस, छवि दुबे, शरद कुमार, आशीष गौर आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Nov 25, 2024 - 17:20
 0  8.7k
कानपुर में KSS इंटर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आगाज:पूर्ण चंद विद्या निकेतन, द चिन्तल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल,  गेंजेस वर्ल्ड स्कूल सेमी फाइनल में
बिठूर स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में दो दिवसीय KSS इंटर स्कूल बास्केटबॉल बालिका वर्ग ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 26 नवंबर को खेले जाएंगे। पहले दिन की मुकाबले में पूर्ण चंद विद्या निकेतन, द चिन्तल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, गेंजेस वर्ल्ड स्कूल अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गए। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीता सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 18 विद्यालयों के 216 खिलाड़ी, 36 प्रशिक्षक ने मिलकर प्रतिभा किया है। इनके बीच हुआ मुकाबला प्रथम राउंड में स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर, बिठूर ने एनएलके अकादमी को 8-6 से पराजित किया। इसी श्रृंखला में द्वितीय राउंड में पुर्णचंद विद्या निकेतन ने सेठ एमआर जयपुरिया को एक तरफा मुकाबले में 32-0 से, द चिन्तल्स स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 18-4 से, आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 16-10 से, द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल ने जय नारायण विद्या मंदिर को 21-12 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच मंगलवार सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। ये लोग भी रहे मौजूद इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, विनोद गुप्ता, अमन सचान, आकाश श्रीवास्तव, शिवांश त्रिपाठी , समृद्ध तिवारी, सोमेन बोस, छवि दुबे, शरद कुमार, आशीष गौर आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow