किन्नौर में महिंद्रा थार बेकाबू होकर NH-5 पर गिरी:नीचे दबने से पर्यटक की मौत, वाहन में सवार युवक की भी गई जान
हिमाचल में किन्नौर जिला के भाबा नगर के पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर एक महिंद्रा थार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। थार बेकाबू होकर 500 मीटर नीचे NH-5 पर जा गिरी। इस घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति समेत नेशनल हाईवे- 5 पर खड़े एक पर्यटक की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे भाबा नगर के समीप पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर पलिंगी से 1 किलोमीटर दूर महिंद्रा थार अनियंत्रित हो कर नीचे नेशनल हाईवे-5 पर लुढ़क कर पहुंची। घटना के समय महिंद्रा थार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। महिंद्रा थार नीचे सोल्डिंग के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी गाड़ी के बाहर सेल्फी ले रहे एक पश्चिम बंगाल के पर्यटक पर गिरी। जिससे वाहन के नीचे दबकर उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार थार में सवार राहुल पुत्र राम सिंह ग्राम काफनू तहसील निचार जिला किन्नौर का निवासी था। वहीं गाड़ी के नीचे दबने वाला युवक गदाधर चटर्जी पुत्र विभूति चटर्जी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। हादसे में लखबीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम काशपो तहसील निचार जिला किन्नौर घायल है। जिसका उपचार भाबा नगर में अस्पताल में चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भाबा नगर राज कुमार वर्मा ने बताया की इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?