किसानों को परेशानी हुई तो प्रभारी पर होगी कार्रवाई:सीतापुर में डीएम ने धान और गन्ना केंद्रों का निरीक्षण किया, किसानों से की बात
सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने टेढ़वा चिलौला और धन्नाग में स्थित गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने वहां पर गन्ना तौल कराने वाली गाड़ियों की जानकारी लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि तौलाई के दौरान किसी भी प्रकार की घटतौली न की जाए और किसानों से किसी प्रकार सुविधा शुल्क न लिया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार किसानों हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं वह पूरी तरह से सजग होनी चाहिए। क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिये शुद्ध पेयजल एवं पशुओं के लिए भी पेयजल उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने धन्नाग क्रय केन्द्र पर आए कृषक के ट्रैक्टर पर रिफ्लेक्टर भी लगाया और बात करते हुए गन्ना की तौलाई मौके पर कराई और केन्द्रों पर रखे बाटों को देखा। डीएम ने संबंधित को निर्देशित किया कि यदि घटलौती की किसी भी केन्द्र से शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके बाद डीएम ने परसेहरामाल व नेवादा में स्थित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुये रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों को किये गए भुगतान की स्थिति एवं अभी तक हुये कुल खरीद की भी जानकारी ली। उपकरण चलाने का प्रशिक्षण क्रय केन्द्र पर उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां के प्रभारियों को उपकरण चलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाए और जो भी प्रभारी कार्यों में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। स्थिति में लाया जाए सुधार उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की स्थितियों में सुधार लाया जाए। साथ ही ट्रांसपोर्ट की स्थिति की जानकारी करते हुये निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्ट के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्रय किए गए धान को मिलों तक पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, जिला गन्ना अधिकारी एवं खाद्य विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?