गाइड पर टूरिस्ट पुलिस ने की कार्यवाही:ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों से कराया था डांस, बनाया था वीडियो

आगरा में ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों द्वारा डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने गाइड के खिलाफ लिखित शिकायत की। टूरिस्ट पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर गाइड के खिलाफ 151 की कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटकों को डांस के लिए गाइड ने मना करने के बाद भी रोका नहीं था। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों रॉयल गेट पर डांस कर रहे हैं। ग्रुप के सामने ही एक गाइड भी खड़ा है। बताया जा रहा है कि गाइड ने ही डांस करने के लिए बोला था। उसने इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान एएसआई और सीआईएसएफ के स्टाफ ने दूर से उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन गाइड ने उन्हें नहीं सुना। गाइड ने किया नियमों का उल्लंघन एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया इस मामले में सीआईएसएफ ने टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर टूरिस्ट गाइड के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार को ताजमहल में रील्स ना बनाने के नियमों के बारे में जानकारी था। इसके बाद भी नियमों को तोड़ा गया। पास में ही सीआईएसफ का जवान भी खड़ा हुआ था। उसने टूरिस्ट गाइड को वीडियो बनाने और डांस करने से रोकने को कहा। लेकिन गाइड ने बात को अनसुना कर दिया। ले जा सकते हैं सिर्फ पानी की बोतल ताजमहल में पर्यटक ईयर फोन, चार्ज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे सामान नहीं ले जा सकते। कुछ भी लिखा हुआ बैनर पोस्टर पर पाबंदी है। ताजमहल के भीतर किसी भी तरीके का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते हैं। रील्स या फिर प्रमोशन की वीडियो नहीं बना सकते हैं। किसी भी तरीक़े के योग व डांस पर भी प्रतिबंध है। इसके अलावा पर्यटक अपने साथ में बीड़ी, माचिस ,सिगरेट ,चॉकलेट ,गुटका एवं कोई भी नुकीली चीज नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह की खाने-पीने की चीज पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है। केवल पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं।

Nov 21, 2024 - 06:25
 0  91.4k
गाइड पर टूरिस्ट पुलिस ने की कार्यवाही:ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों से कराया था डांस, बनाया था वीडियो
आगरा में ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों द्वारा डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने गाइड के खिलाफ लिखित शिकायत की। टूरिस्ट पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर गाइड के खिलाफ 151 की कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटकों को डांस के लिए गाइड ने मना करने के बाद भी रोका नहीं था। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों रॉयल गेट पर डांस कर रहे हैं। ग्रुप के सामने ही एक गाइड भी खड़ा है। बताया जा रहा है कि गाइड ने ही डांस करने के लिए बोला था। उसने इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान एएसआई और सीआईएसएफ के स्टाफ ने दूर से उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन गाइड ने उन्हें नहीं सुना। गाइड ने किया नियमों का उल्लंघन एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया इस मामले में सीआईएसएफ ने टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर टूरिस्ट गाइड के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार को ताजमहल में रील्स ना बनाने के नियमों के बारे में जानकारी था। इसके बाद भी नियमों को तोड़ा गया। पास में ही सीआईएसफ का जवान भी खड़ा हुआ था। उसने टूरिस्ट गाइड को वीडियो बनाने और डांस करने से रोकने को कहा। लेकिन गाइड ने बात को अनसुना कर दिया। ले जा सकते हैं सिर्फ पानी की बोतल ताजमहल में पर्यटक ईयर फोन, चार्ज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे सामान नहीं ले जा सकते। कुछ भी लिखा हुआ बैनर पोस्टर पर पाबंदी है। ताजमहल के भीतर किसी भी तरीके का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते हैं। रील्स या फिर प्रमोशन की वीडियो नहीं बना सकते हैं। किसी भी तरीक़े के योग व डांस पर भी प्रतिबंध है। इसके अलावा पर्यटक अपने साथ में बीड़ी, माचिस ,सिगरेट ,चॉकलेट ,गुटका एवं कोई भी नुकीली चीज नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह की खाने-पीने की चीज पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है। केवल पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow