गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज से बदसलूकी...चौकी फूंकी:कुर्सियां तोड़ीं, लाठीचार्ज कर पुलिस ने वकीलों को खदेड़ा
गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। जज पर कुर्सियां फेंकी। जज ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। इसके बाद चौकी में आग लगा दी। फिलहाल, वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, सूचना यह है कि जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है। तस्वीरें देखिए... पूरा मामला जिला जज कोर्ट का है। यहां पर एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। वकली नाहर सिंह यादव की मांग कि व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए। इसी बात पर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहा सुनी शुरू हुई। विवाद इतना पड़ गया कि जिला जज डाइस से उतरकर नीचे आ गए। पहले थोड़ा गहमा-गहमी हुई। फिर मामला ज्यादा बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस और PAC बुलाई। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कइयों को चोट भी आई है। एडवोकेट सुशील शर्मा ने बताया- अगर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। खबर अपडेट की जा रही है...
What's Your Reaction?