ग्रामीण श्रद्धालुओं से बरकार मिनीकुंभ की रौनक:बदायूं में ककोड़ा मेला हो रहा समाप्त, डेरे उखड़े, व्यापारी भी कर रहे वापसी
बदायूं के ककोड़ा में आयोजित मिनीकुंभ मेला अब धीरे-धीरे खाली हो चुका है। मेला क्षेत्र में अब केवल देहात इलाकों से आए श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के डेरे उखड़ चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी भी मेला स्थल पर तैनात है। व्यापारी भी अब मेला समाप्त होने के बाद अपने घर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। गंगा में श्रद्धालुओं की भक्ति का आयोजन श्रद्धालु रविवार को गंगा में हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए डुबकी लगा रहे थे। इसके बाद गंगा मैया की पूजा अर्चना कर सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया गया। रात के समय श्रद्धालुओं ने मां गंगा की प्रज्ज्वलित दीपकों के साथ आरती की और कन्या भोज आयोजित कर दक्षिणा दी। इसके बाद श्रद्धालु अपने निजी वाहनों, जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, कार और टेंपो आदि से अपने घरों को लौटने लगे। देखें मेले की 3 तस्वीरें... खरीदारी का माहौल भी गर्म मेले के दौरान ग्रामीण इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने बाजारों में जमकर खरीदारी की। मीना बाजार, ढोलक बाजार और बक्सा बाजार में दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई। बच्चों ने खिलौने खरीदे और झूलों का भी आनंद लिया। सुबह से ही श्रद्धालु मेले में पहुंचते थे और शाम होते ही घर लौट जाते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे मेला समाप्त हो रहा है।
What's Your Reaction?