छठ पर घर जाने के लिए बस अड्डों पर भीड़:24 घंटे चल रही रोडवेज की बस,एक दिन में करीब डेढ़ लाख यात्रियों ने की यात्रा
छठ पर्व पर पूर्वांचल के जिलों में जाने के लिए लोगों की भीड़ बस अड्डों पर लगी है। इसमें दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा ग्रेटर नोएडा रूट पर सबसे अधिक यात्री आवाजाही कर रहे। एक तरफ छठ के मौके पर यात्री घर को लौट रहे। दूसरी तरफ अब काम की तलाश में वापस लौट रहे हैं। एक सप्ताह में 7.37 लाख यात्रियों ने की यात्रा परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि करीब 400 अतिरिक्त बसों से लोग आवाजाही कर रहे हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वालों की भी भीड़ अब भी है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना ही कि लखनऊ परिक्षेत्र के आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध, रायबरेली, बाराबंकी, उनगरीय, हैदरगढ़ डिपो से प्रतिदिन करीब 50 हजार लोग यात्रा करते हैं। पिछले एक सप्ताह में यह संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन डिपो से 7.37 लाख लोगों ने यात्रा की है। 24 घंटे हो रहा बसों का संचालन छठ के मौके पर लखनऊ आवाजाही करने वाले यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए रोडवेज की तरफ से 24 घंटे तक बसों का संचालन किया जा रहा है। रूट पर मिलने वाली सवारियों को बस में बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान रोडवेज अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं। बस अतिरिक्त फेरे लगा रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रूट पर बढ़ाई गई सवारी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए UPSRTC ने दिल्ली रूट पर बसों की संख्या सबसे अधिक बढ़ा दी है। इस दौरान रूट पर अतिरिक्त बस लगाई गई है। लखनऊ गोरखपुर रूट पर 44 बस, लखनऊ दिल्ली रूट पर 55 बस, लखनऊ बहराइच रूट पर 13 बस, लखनऊ कानपुर रूट पर 17 बस, लखनऊ आजमगढ़ रूट पर 37 बस, लखनऊ देहरादून रूट पर 15 बस, लखनऊ हरिद्वार रूट पर 12 बस, लखनऊ वाराणसी रूट पर 10 बस, लखनऊ प्रयागराज रूट पर 35 बस, लखनऊ आगरा मथुरा वाया एक्सप्रेसवे पर 20 बस, लखनऊ रायबरेली रूट पर 20 बस का संचालन किया जाएगा। इस दौरान 361 अतिरिक्त बस लगाई गई है। लखनऊ रूट पर लगाई गई दूसरे डिपो की बस कौशांबी,आनंद विहार,जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, लखनऊ मंडल में गोरखपुर, आजमगढ़ रूट पर चलने वाली 841 बस लखनऊ रूट से चलाई जा रही है। इसमें कैसरबाग बस अड्डे से सबसे अधिक 126 बस चलाई जा रही है, जबकि 122 आवंटित बस भी यहां से चल रही। चारबाग से 110 रोडवेज बस और 110 आवंटित बस चलेगी। अवध बस अड्डे से 106 रोडवेज बस और 98 आवंटित बस चल रही है। 2133 बसों का किया जा रहा संचालन लखनऊ मंडल के बस अड्डों से 931 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 90 बस इमरजेंसी एजेंसी में रखी गई है। 841 बस दूसरे डिपो की लगाई गई हैं। कुल 12 रूटों पर 316 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। RM रोडवेज आरके त्रिपाठी का कहाना है कि छठ और दीपावली के मौके पर बसों का अतिरिक्त संचालन किया जा रहा। 7 नवंबर तक बस इन रूटों पर चलेगी।
What's Your Reaction?