जमीनी विवाद निपटाने गांव में पहुंचे जौनपुर SP:प्रभारी निरीक्षक को निस्तारण के निर्देश, जनसुनवाई में मिली थी शिकायत
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार शाम थाना जलालपुर के इजरी गांव में एक जमीनी विवाद से जुड़ी शिकायत का निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता राजमनी उपाध्याय द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया गया था कि उनके पट्टीदार अतुल और लालमन उपाध्याय के साथ भूमि को लेकर रंजिश चल रही है और वे आए दिन मारपीट करते रहते हैं। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और खुद इजरी गांव पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने मामले का विस्तृत जायजा लिया और प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी को मामले को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। राजमनी उपाध्याय ने बताया कि उनके पट्टीदारों के साथ पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, जो अब बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गया है। एसपी ने कहा कि मामले का समाधान सुलह-सफाई के जरिए या कानूनी प्रक्रिया से शीघ्र किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और उम्मीद जताई कि अब इस विवाद का जल्द हल निकल आएगा।
What's Your Reaction?