जाॅगर्स पार्क के ठेकेदार पर 2 लाख का जुर्माना:वीसी ने किया निरीक्षण तो मानक के हिसाब से नहीं मिला काम, पार्क में बनेगा जीम
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने जाॅगर्स पार्क के ठेकेदार पर 2 लाख रुपए का जुर्माना किया है। वीसी बुधवार को पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उद्यान व अनुरक्षण कार्य में काफी ज्यादा गड़बड़ियां मिली। पार्क में काम कराने वाले संस्था के लोगों को वीसी ने फटकार लगाई। कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वीसी ने निर्देश दिया कि टाॅयलेट ब्लाॅक व बाउन्ड्रीवाॅल आदि की मरम्मत व रंगाई पुताई, हाॅर्टीकल्चर, साइनेज बोर्ड व विद्युत संबंधी कार्यों का एस्टिमेट तैयार कराकर तत्काल कार्य शुरू करवाया जाए। पार्क में जिम विकसित किया जाएगा इसके अलावा पार्क में पुराने टूटे हुए झूलों को बदलने के साथ ओपन जिम विकसित किया जाए। निरीक्षण में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत संबंधित जोनल अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे। दिसम्बर माह में तैयार हो जाएगा पंपिंग स्टेशन उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क व जी-20 रोड के मध्य बन रहे पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 9 करोड़ रुपए की लागत से 400 किलोलीटर क्षमता का पम्पिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। इसमें सिविल कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है और पम्पिंग स्टेशन में लगाए जाने वाले उपकरण भी आ गए हैं। वीसी ने दिसंबर में काम पूरा करने का निर्देश दिया
What's Your Reaction?