जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के IPO का आज आखिरी दिन:ये पहले दिन 32% सब्सक्राइब हुआ, 21 नवंबर को मार्केट में लिस्ट होंगे शेयर

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO का आज यानी 18 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। दो दिनों में यह इश्यू टोटल 32% सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 92%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 25% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 4% सब्सक्राइब हो चुका है। 1114.72 करोड़ रुपए साइज वाले इस IPO में 550 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अपर प्राइस बैंड पर OFS की वैल्यू लगभग 564.72 करोड़ रुपए होगी। मैक्सिमम 756 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 54 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 273 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,742 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 756 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं तो इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 206,388 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। कंपनी के कर्मचारियों को IPO में 25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी। 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट के लिए फंडिंग को लेकर, NBFC सब्सिडियरी ब्लैकबग फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए, प्रोडक्ट डेवलपमेंट को लेकर खर्च की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। क्या करती है कंपनी? जिंका लॉजिस्टिक्स, ट्रक ऑपरेटर्स के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। जिंका का प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स, फ्लीट मैनेजमेंट, लोड मैचिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए अनुरूप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। टोलिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 32.92% है। कंपनी को ब्लैकबग के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी के प्रमोटर राजेश कुमार नायडू याबाजी, चाणक्य हृदय और रामसुब्रमण्यन बालसुब्रमण्यम हैं।

Nov 18, 2024 - 05:45
 0  213.3k
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के IPO का आज आखिरी दिन:ये पहले दिन 32% सब्सक्राइब हुआ, 21 नवंबर को मार्केट में लिस्ट होंगे शेयर
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO का आज यानी 18 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। दो दिनों में यह इश्यू टोटल 32% सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 92%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 25% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 4% सब्सक्राइब हो चुका है। 1114.72 करोड़ रुपए साइज वाले इस IPO में 550 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। अपर प्राइस बैंड पर OFS की वैल्यू लगभग 564.72 करोड़ रुपए होगी। मैक्सिमम 756 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 54 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 273 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,742 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 756 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं तो इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 206,388 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। कंपनी के कर्मचारियों को IPO में 25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी। 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट के लिए फंडिंग को लेकर, NBFC सब्सिडियरी ब्लैकबग फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए, प्रोडक्ट डेवलपमेंट को लेकर खर्च की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। क्या करती है कंपनी? जिंका लॉजिस्टिक्स, ट्रक ऑपरेटर्स के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। जिंका का प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स, फ्लीट मैनेजमेंट, लोड मैचिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए अनुरूप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। टोलिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 32.92% है। कंपनी को ब्लैकबग के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी के प्रमोटर राजेश कुमार नायडू याबाजी, चाणक्य हृदय और रामसुब्रमण्यन बालसुब्रमण्यम हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow