डीएम-एसपी ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा:सर्राफा दुकानदारों को सीसीटीवी एक्टिव रखने के दिए निर्देश
कौशांबी में मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ बाजारों में पैदल मार्च किया। अफसर ने आम आदमी, कारोबारी एवं सर्राफा दुकानदार बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के दृष्टि से चौकन्ना रहने को कहा। डीएम मदुसूदन के मुताबिक लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए उन्होंने पैदल मार्च कर लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। मुख्यालय कस्बे मंझननपुर मे मंगलवार की दोपहर डीएम-एसपी एक साथ सड़क पर पैदल चले। अफसरों ने प्रमुख चौराहे से सर्राफा गली के बीच पैदल चलकर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान आम आदमी सहित पटरी व सर्राफा के कारोबारियों से बातचीत कर उन्हें रोड ट्राफिक व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क रहने की सलाह दी। डीएम मधुसूदन हुल्गी के मुताबिक, कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी को एक्टिव हालत में रहने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी आपराधिक घटना एवं गतिविधि पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई कराई जा सके। इसके रोड ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए पटरी दुकानदारों से सड़क को खाली रहने के निर्देश दिया। ट्रेफिक जवानों को नियम के अनुसार कार्रवाई करने को कहा। डीएम-एसपी धनतेरस के मद्देनजर के अलग अलग कस्बे सराय अकिल मूरतगंज चायल सिराथू एवं भरवारी भी गए। जहां उन्होंने इलाके के संभ्रांत नागरिकों से बात कर बाज़ार का माहौल समझने की कोशिश की। गौरतलब है कि डीएम-एसपी बाज़ार में प्रमुख रूप से इसलिए सक्रिय दिखाई पड़ रहे है। क्योंकि दशहरा के दिन मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गाव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिन्दू पक्ष पर मुस्लिम पक्ष में ईंट पत्थर चला कर हमला किया था। जिसे काबू में करने के लिए अफसरों को काफी मुश्किल उठाई पड़ी थी।
What's Your Reaction?