ताजनगरी में सड़क बनी नाला, भरा सीवर का गंदा पानी:आगरा के ताजनगरी फेस-1 में सीवर उफना, सड़क पर गंदा पानी भरने से लोग रहे परेशान
आगरा में ताजनगरी फेस-1 की मुख्य सड़क की हालत जिसने देखी, वह हैरान रह गया। सड़क पूरी तरह से बड़े नाले का रूप ले चुकी थी। लगभग आधा-आधा फुट सीवर का गंदा पानी भर गया। यहां से निकलने में तो परेशानी हुई ही, बदबू से भी लोग परेशान हो गए। सोमवार को ताजनगरी फेस-1 का नाला इस कदर उफना कि सीवर का पूरा गंदा पानी सड़क पर आ गया। मैनहोल का ढक्कर ऊपर उठ गया। इसमें से गंदा पानी सड़क पर बहकर आ गया। लगभग आधा किमी के दायरे में सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई। सीवर के गंदे पानी के साथ कीचड़ भी उफन आई थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल गई। यहां से गुजरने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ा। कई घंटे तक लोग इस समस्या से जूझे। बता दें कि ताजनगरी पर्यटन बाहुल्य क्षेत्र है। यहां कई होटल, रेस्टोरेंट और एम्पाेरियम हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी हुई। इस बीच कुछ विदेशी पर्यटक अपने मोबाइल फोन में नगर निगम की लापरवाही की ये तस्वीर खिंचते नजर आए।
What's Your Reaction?