इटावा में लाखों की अवैध दवाइयां जब्त:तीन जिलों की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, बिना लाइसेंस चल रहा था निर्माण
इटावा में नकली और बिना मानकों की दवाइयों का भंडार पकड़ा गया। औषधि विभाग ने सोमवार शाम को सराय शेख इलाके में एक मकान पर छापा मारकर करीब 5 लाख रुपए की एलोपैथिक और अर्धनिर्मित आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त कीं। अधिकारियों के मुताबिक, बिना लाइसेंस के यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। तीन जिलों की टीमों ने की छापेमारी थाना कोतवाली क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और कानपुर मंडल के सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में इटावा, औरैया, और कन्नौज के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस और तहसील प्रशासन के सहयोग से गुप्ता फर्म एंड कंपनी का निरीक्षण किया गया। छापेमारी के दौरान मिली बड़ी गड़बड़ियां छापेमारी के दौरान मकान के दूसरी और तीसरी मंजिल पर बड़ी मात्रा में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयों का भंडारण पाया गया। टीम ने निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण और मिक्सर को भी जब्त किया। इस दौरान टीम ने 11 संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। संचालक ने कबूली गलती गुप्ता फर्म के संचालक राजीव कुमार गुप्ता से जब लाइसेंस मांगा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। इस पर औषधि एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक रजत पांडे ने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जाएगा। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी संतोष कुमार ने भी सहयोग किया।
What's Your Reaction?