पास आइये, कि फिर ये हसीं रात हो न हो:अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में म्यूजिकल इवनिंग में गूंजे सदाबहार गीत, होनहारों को मिलेगी आर्थिक मदद
पास आइये कि फिर ये हसीं रात हो न हो, पर्दा हटा दो मुखड़ा दिखा दो, दम मारो दम, मेरा दिल ये पुकारे आजा जैसे गीतों से सोमवार रात को डीएस कालेज का भगतजी सभागार गूंज उठा। मौका था कालेज में आयोजित की गई मेगा स्टार म्यूजिकल ईवनिंग का, जिसमें कलाकारों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एडीए वीसी व डीएम की पत्नी अपूर्वा दुबे मौजूद रही। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनुपमा अग्रवाल, एसीएम सुनीर सोनी मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप जलाया, जिसके बाद मां सरस्वती की वंदना से सुरों की महफिल की शुरूआत की गई। टीवी कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां सुरों की महफिल शुरू होने के बाद सारेगामापा की भागीदारी कर चुकी आकाशवाणी दिल्ली की अंकित पाठक ने आइये मेहरबान, उनसे मिली नजर, दम मारो दम, मेरा तन डोले जैसे गीत प्रस्तुत किए। उनके साथ अनन्या सबीना ने लग जा गले, मै तेरे इश्क में, हंगामा हो गया जैसे गीत प्रस्तुत किए। वहीं मथुरा के संगीताचार्य प्रसन्न राव ने पत्थर के सनम, मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया जैसे गीत गए। यह सभी गीतकार ग्वालियर, किराना और बनारस घराने से संबंधित हैं। वहीं कार्यक्रम का संचालन नरेश खन्ना ने की और सभी श्रोता देर रात तक सुरों की इस महफिल में झूमते नजर आए। विद्यार्थियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता कालेज की पीआरओ डॉ सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीएस शिक्षण सोसाइटी की विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले होनहार व आर्थिक जरूरतमंद छात्रों की सहायता करना है। इस कार्यक्रम से जो भी राशि एकत्रित होगी, उसका इस्तेमाल जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कालेज सोसाइटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल सोनी, सचिव राजीव अग्रवाल अनु, प्रिंसिपल प्रो. मुकेश भारद्वाज, अंबरीश गर्ग, संजय गोयल, रोहित नंदन अग्रवाल, सुरेश गोयल, मधुप लहरी, मनोज सिंघल, राजीव अग्रवाल, अतुल सीपीएल, अतुल गर्ग, रंपुटा के अध्यक्ष प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. रक्षपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?