गोरखपुर AIIMS में नियुक्त होंगे 64 शिक्षक:15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, पीजी की पढ़ाई में नहीं होगी दिक्कत
गोरखपुर AIIMS में शिक्षकों की कमी दूर होने जा रही है। यहां 64 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाले गए हैं। 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। शिक्षकों की नियुक्ति से पीजी कक्षाओं में पढ़ाई को लेकर दिक्कत नहीं होगी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक थी। शुरू से ही AIIMS शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। समय-समय पर इसे मुद्दा भी बनाया जाता रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यहां कई बार वैकेंसी निकाली गई लेकिन हर बार शिक्षकों की तलाश अधूरी रह गई। पर्याप्त शिक्षक न होने से कक्षाओं के संचालन में भी दिक्कत होती है। बड़े पैमाने पर निकाली गई नियुक्ति इससे पहले की वैकेंसी में शिक्षक न मिलने से इस बार एक साथ बड़े पैमाने पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से कई डाक्टरों ने आवेदन भी किया है। इसी को देखते हुए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है। जल्द हो जाएगी शिक्षकों की नियुक्ति AIIMS प्रशासन जल्द से जल्द नियुक्ति चाह रहा है। इसलिए प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों के मिलने से पीजी की कक्षाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं रह जाएगी। यहां आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बड़ी संख्या में पहुंचते हैं मरीज गोरखपुर AIIMS में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। शिक्षक के रूप में सीनियर डाक्टरों के आने से मरीजों को भी काफी लाभ होगा। गोरखपुर में AIIMS खुलने के साथ ही मरीजों का आना शुरू हो गया। कम समय में यहां काफी भीड़ होने लगी है। गोरखपुर व आसपास के जिलों के साथ ही पश्चिम बिहार से भी लोग यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। अब नहीं बढ़ेगी डेट AIIMS के मीडिया प्रभारी डा. अरूप मोहंती का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। यही अतिम तिथि है। इसके बाद डेट नहीं बढ़ाई जाएगी।
What's Your Reaction?