इस बार आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन:केकेआर ने जिस पर लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए- इसके पीछे का पूरा गणित
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली बार चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। ऐसे में टीम की कप्तानी को लेकर अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। टीम की ओर से भी पत्ते खुल नहीं रहे हैं, लेकिन इस टीम के सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाए जाने की चर्चा होने लगी है। अगर वेंकटेश को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है, तो इंदौर ही नहीं, मध्यप्रदेश से आईपीएल को पहला कप्तान मिलेगा। इस बीच दैनिक भास्कर के कप्तानी के संबंध में पूछे गए सवाल का समर्थन करते हुए वेंकटेश ने कहा- कौन नहीं चाहेगा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है, तो खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। आईपीएल के तीसरे महंगे प्लेयर हैं वेंकटेश सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है। वे आईपीएल 2025 के ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदा है। वेंकटेश को पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी। लेकिन, केकेआर ने 2021 से अपने साथ आईपीएल खेल रहे वेंकटेश को 12 गुना अधिक कीमत देकर फिर से रिटेन कर लिया। इसलिए वेंकटेश को केकेआर के कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन इशारों से समझें कप्तान बनने के कितने करीब वेंकटेश पहले 29 नवंबर को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट- वेंकटेश अय्यर पर केकेआर का 23.75 करोड़ रुपए खर्च करना उनकी कप्तानी की पुष्टि करता है। अपने एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित का साथ रहने से उन्हें मदद मिलेगी। अय्यर के पास बड़ा मौका है। ये 6 पॉइंट भी खास कप्तानी का अनुभव कोच दिनेश शर्मा कहते हैं, 'वेंकटेश में कप्तानी के सभी गुण हैं। भले उन्होंने राज्य स्तरीय टीम में एमपी की कप्तानी नहीं की हो, लेकिन वे ऑलराउंडर हैं, इसलिए उन्हें बॉलिंग-बैटिंग के बीच तालमेल बैठाने का अनुभव है। टीम को साथ लेकर चलने की कला भी उनमें है। वे बहुत जल्दी हाईपर नहीं होते, बहुत सोच समझकर निर्णय लेते हैं। वेंकटेश को डिवीजनल लेवल पर ही कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने रणजी या मुश्ताक अली जैसे राज्य स्तरीय मैचों में कप्तानी नहीं की है। ऐसे में आईपीएल में उन्हें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ अपनी कप्तानी में खिलाना चुनौतीपूर्ण तो होगा।' 2 शतक, 22 अर्धशतक, आईपीएल में 1326 रन बना चुके मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अजिंक्य और वेंकटेश का प्रदर्शन यह खबर भी पढ़ें पत्नी को लकी चार्म मानते हैं इंदौर के वेंकटेश:आईपीएल में 23.75 करोड़ में बिके क्रिकेटर; बोले- दबाव भी रहता है आईपीएल में सिलेक्ट होने के बाद दैनिक भास्कर ने वेंकटेश अय्यर से बातचीत की। उन्होंने पत्नी को लकी चार्म बताया, साथ ही भविष्य में आईपीएल टीम की कप्तानी की इच्छा भी जताई। उनके परिवार में मां ऊषा नर्स और पत्नी श्रुति फैशन डिजाइनर हैं। पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?