सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 60 अंक चढ़ा, FMCG और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर चढ़े

सेंसेक्स आज यानी 3 दिसंबर को 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी है, ये 24,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी और 17 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में तेजी सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल केवल 25% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 0.45% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.13% सब्सक्राइब हो चुका है। ट्रूअल्ट बायोएनर्जी को IPO के लिए सेबी की मंजूरी भारत के सबसे बड़े जैव ईंधन उत्पादकों में से एक ट्रूअल्ट बायोएनर्जी को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। IPO के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर की तरफ से 36 लाख शेयरों को ओएफएस के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी में प्रमोटरों की 88.20% हिस्सेदारी है। शेष 11.8% हिस्सेदारी चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग और विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंक (0.56%) की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 144 अंक (0.6%) की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट थी। वहीं, 1 शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। NSE सेक्टोरल इंडेक्स का FMCG और PSU बैंक छोड़कर सभी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Dec 3, 2024 - 10:35
 0  66.8k
सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 60 अंक चढ़ा, FMCG और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर चढ़े
सेंसेक्स आज यानी 3 दिसंबर को 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी है, ये 24,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी और 17 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में तेजी सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल केवल 25% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 0.45% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.13% सब्सक्राइब हो चुका है। ट्रूअल्ट बायोएनर्जी को IPO के लिए सेबी की मंजूरी भारत के सबसे बड़े जैव ईंधन उत्पादकों में से एक ट्रूअल्ट बायोएनर्जी को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। IPO के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर की तरफ से 36 लाख शेयरों को ओएफएस के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी में प्रमोटरों की 88.20% हिस्सेदारी है। शेष 11.8% हिस्सेदारी चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग और विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंक (0.56%) की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 144 अंक (0.6%) की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट थी। वहीं, 1 शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। NSE सेक्टोरल इंडेक्स का FMCG और PSU बैंक छोड़कर सभी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow