नगर पालिका के नाले में दबकर 4 मजदूर हुए घायल:सुल्तानपुर अस्पताल में कांग्रेस नेता ने पहुंचकर जाना हाल, बोले-संवेदनहीन हैं नगरपालिका चेयरमैन

सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के महुअरिया में मंगलवार को नगरपालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे नाले के निर्माण के दौरान चार मजदूर दबकर घायल हो गए थे। बुधवार को पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी और कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका चेयरमैन व ईओ पर जमकर हमला बोला। गरीब मजदूरों की होना चाहिए मदद वरुण मिश्रा ने कहा नगरपालिका द्वारा नाला सफाई का काम चल रहा था। जिसमें मजदूरों को बिना हेलमेट, बिना जूता, बिना सेफ्टी जैकेट के दिए हुए उनसे नाला साफ कराया जा रहा था। जिसमें मिट्टी धसने से चार मजदूर दब गए थे। बुरी तरह घायल मजदूरों को अस्पताल लाया गया। संवेदनहीनता ये कि नपा का न कोई कर्मचारी, न अधिशाषी अधिकारी, न चेयरमैन किसी ने जरुरत नहीं समझी की इनका हाल चाल लिया जाए। मैंने इनका हाल चाल पूछा और सीएमएस से बात किया इनका सुचारु रूप से इलाज चल रहा है। निश्चित रूप से इस मामले को हम जिलाधिकारी के सामने उठाएगे। गरीब लोग हैं इनकी मदद होना चाहिए और नपा को इस तरह के आचरण से बचना चाहिए। जनता के टैक्स के पैसे की हो रही बंदर बाट नपा में जनता के टैक्स के पैसे की बंदर बाट हो रही है उसमें ये लगता है उनको किसी की जान जाने या आने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। उनको इस बात से फ़र्क पड़ता है उनका कमीशन आया या नहीं आया। चाहे सभागार में मजदूर का मामला रहा हो या नाले की सफाई के दौरान मजदूरों के घायल होने का इन सब मामलो में ईओ और नपा चेयरमैन की जो संवेदनहीनता है वो खुलकर सामने आ रही है। मैंने अभी मजदूरों से पूछा की नगर पालिका की तरफ से कोई आया था या नहीं आया था तो उन्होंने बताया कि किसी ने हमारा हाल चाल तक नहीं पूछा है। मैं समझता हूं ऐसे संवेदनहीन लोगों को जिस तरह जनता कुर्सी पर बैठाती है बाद में उनसे सवाल भी करना चाहिए। चेयरमैन और ईओ को घटना का संज्ञान लेकर मजदूरों की मदद करना चाहिए। जल्द होगा चहेते ठेकेदारों का पर्दाफाश नगर पालिका चाहती है ऐसी घटनाए दब जाए उनका अनावरण न हो। जनता को कोई जानकारी न मिले। लेकिन अब ये दबने वाली चीजें नहीं हैं ये अब उठकर आएगी। जिस तरह से अपनी चहेती फर्मो को लगातार नगर पालिका द्वारा काम दिया जा रहा है ये बहुत दुःखद है। नगर पालिका में कुछ चुनिंदा फर्मे ही काम पा रही हैं, उनके जरिए कमीशन का खेल हो रहा है, इस चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी पूरी तरह मिले हुए हैं। जल्दी ही हम इसका पर्दाफाश करेंगे।

Dec 4, 2024 - 14:50
 0  17.8k
नगर पालिका के नाले में दबकर 4 मजदूर हुए घायल:सुल्तानपुर अस्पताल में कांग्रेस नेता ने पहुंचकर जाना हाल, बोले-संवेदनहीन हैं नगरपालिका चेयरमैन
सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के महुअरिया में मंगलवार को नगरपालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे नाले के निर्माण के दौरान चार मजदूर दबकर घायल हो गए थे। बुधवार को पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी और कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका चेयरमैन व ईओ पर जमकर हमला बोला। गरीब मजदूरों की होना चाहिए मदद वरुण मिश्रा ने कहा नगरपालिका द्वारा नाला सफाई का काम चल रहा था। जिसमें मजदूरों को बिना हेलमेट, बिना जूता, बिना सेफ्टी जैकेट के दिए हुए उनसे नाला साफ कराया जा रहा था। जिसमें मिट्टी धसने से चार मजदूर दब गए थे। बुरी तरह घायल मजदूरों को अस्पताल लाया गया। संवेदनहीनता ये कि नपा का न कोई कर्मचारी, न अधिशाषी अधिकारी, न चेयरमैन किसी ने जरुरत नहीं समझी की इनका हाल चाल लिया जाए। मैंने इनका हाल चाल पूछा और सीएमएस से बात किया इनका सुचारु रूप से इलाज चल रहा है। निश्चित रूप से इस मामले को हम जिलाधिकारी के सामने उठाएगे। गरीब लोग हैं इनकी मदद होना चाहिए और नपा को इस तरह के आचरण से बचना चाहिए। जनता के टैक्स के पैसे की हो रही बंदर बाट नपा में जनता के टैक्स के पैसे की बंदर बाट हो रही है उसमें ये लगता है उनको किसी की जान जाने या आने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। उनको इस बात से फ़र्क पड़ता है उनका कमीशन आया या नहीं आया। चाहे सभागार में मजदूर का मामला रहा हो या नाले की सफाई के दौरान मजदूरों के घायल होने का इन सब मामलो में ईओ और नपा चेयरमैन की जो संवेदनहीनता है वो खुलकर सामने आ रही है। मैंने अभी मजदूरों से पूछा की नगर पालिका की तरफ से कोई आया था या नहीं आया था तो उन्होंने बताया कि किसी ने हमारा हाल चाल तक नहीं पूछा है। मैं समझता हूं ऐसे संवेदनहीन लोगों को जिस तरह जनता कुर्सी पर बैठाती है बाद में उनसे सवाल भी करना चाहिए। चेयरमैन और ईओ को घटना का संज्ञान लेकर मजदूरों की मदद करना चाहिए। जल्द होगा चहेते ठेकेदारों का पर्दाफाश नगर पालिका चाहती है ऐसी घटनाए दब जाए उनका अनावरण न हो। जनता को कोई जानकारी न मिले। लेकिन अब ये दबने वाली चीजें नहीं हैं ये अब उठकर आएगी। जिस तरह से अपनी चहेती फर्मो को लगातार नगर पालिका द्वारा काम दिया जा रहा है ये बहुत दुःखद है। नगर पालिका में कुछ चुनिंदा फर्मे ही काम पा रही हैं, उनके जरिए कमीशन का खेल हो रहा है, इस चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी पूरी तरह मिले हुए हैं। जल्दी ही हम इसका पर्दाफाश करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow