बच्ची के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को 3 टीमें बनाईं:मेरठ में रविवार शाम को घर में घुसकर दिया था वारदात को अंजाम
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव में रविवार देर शाम 8 साल की मासूम आफिया के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को एसएसपी ने 3 टीमें बनाई हैं। टीमों ने सोमवार कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं हुए। पुलिस ने आरोपी पक्ष के 12 लाेगों को हिरासत में लिया। वहीं, बच्ची की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कालंद गांव के रहने वाले तहसीन की दूध की डेयरी है। तहसीन का बेटा साहिल रविवार देर शाम को गांव में दूध लेने गया था। वहां उसकी मशरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान के साथ कहासुनी हो गई। गांव वालों ने उनको शांत करा दिया। इसके बाद साहिल घर आ गया। परिजनों के मुताबिक कुछ देर बाद मशरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान अपने साथियों के साथ तहसीन के घर पहुंच गए। गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी हुई तो साहिल और तहसीन सीढ़ियों से ऊपर की तरफ भागे। बच्ची आफिया सीढ़ियों पर खड़ी थी। एक गोली उसके सीने में लगकर पार हो गई। परिजन आफिया को लेकर सरधना सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुद को बड़ा दिखाने से शुरू हुई रंजिश साहिल और मशरूफ दोनों के बीच दिखावे की लड़ाई थी। 2 साल से दोनों एक दूसरे के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। 2 साल पहले दोनों पक्षों के बीच सरधना नई मंडी के मैदान में मारपीट हुई थी। साहिल पक्ष ने मशरूफ पक्ष को पीटकर घायल कर दिया था। घटना का वीडियो बना लिया था। मशरूफ पक्ष ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साहिल पक्ष को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके चलते दोनों पक्षों में रंजिश थी। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से बदला लेने की धमकी दे रहे थे। दोनों पक्षों में मारपीट और वीडियो वायरल किए जाने के बाद गांव में पंचायत भी हुई थी। लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को बैठाकर फैसला करने को कहा था। जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गईं थी उनको डिलीट करा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी। पत्नी की हो चुकी थी पहले मौत, अब बेटी को खोया तहसीन की पत्नी शबनम की डेढ़ साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। परिवार में बेटे साहिल, सुहेल, बेटी सोफिया और सबसे छोटी आफिया थी। वह गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा-दो में पढ़ती थी। सोमवार को दिन भर परिवार में मातम पसरा रहा। 4 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्ची के पिता ने मशरूफ, कैफ, सोहराब, कामरान और 5 अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?