लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुरू:दो घंटे से लेकर 1 महीने तक की सुविधा, 5 से 25 रुपए तक पार्किंग चार्ज

चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार और बाइक की पार्किंग को शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे की तरफ से इसका संचालन किया जा रहा है। यहां पर नॉर्मल पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपए और बाइक खड़ी करने पर पांच रुपए देने होंगे। वहीं प्रीमियम पार्किंग में कार खड़ी करने पर 25 रुपए देने होंगे। प्रीमियम पार्किंग टिकट काउंटर के ठीक सामने है। जहां से प्लेटफॉर्म भी दिखाई देता है। यहां से प्लेटफार्म तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है। इसलिए इसको प्रीमियम पार्किंग बनाया गया है। इसकी दर भी ज्यादा है। वहीं जीआरपी के ठीक सामने नॉर्मल पार्किंग है। 10 मिनट के लिए पिक एडं ड्रॉप की सुविधा फ्री सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पार्किंग में निजी और कॉमर्शियल वाहन खड़े होंगे। संचालक द्वारा ट्रैफिक मित्रों की मदद से ट्रैफिक मैनेज किया जाएगा। ताकि भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो पाये। निजी वाहनों को निर्धारित समय 10 मिनट के लिए स्टेशन पर पिक एडं ड्रॉप की सुविधा फ्री रहेगी। पार्किंग में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी रहेगी। इसके साथ पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और इधर-उधर खड़ी गाड़ियां क्रेन से उठाई जाएंगी। पार्किंग चार्ज समय प्रीमियम (कार) साइकिल दोपहिया तिपहिया कार 0-2 घंटे 25 05 05 12 20 0-6 घंटे 60 05 10 15 30 0-12 घंटे 120 10 15 20 40 0-24 घंटे 240 15 25 30 60 24 घंटे के बाद अलग-अलग चार्ज इन पार्किंग में अगर 24 घंटे के बाद तक गाड़ियां खड़ी करनी हैं तो हर घंटे पैसा बढ़ेगा। हर पार्किंग की अलग-अलग दरें हैं। जिसमें प्रीमियम पार्किंग में 24 घंटे के बाद हर दो घंटे पर 20 रुपए चार्ज बढ़ता जाएगा। वहीं साइकिल में 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे 10 रुपये, टू-वीलर में 15 और थ्री वीलर पार्किंग में 30 रुपए बढ़ते जाएंगे। जबकि कार पार्किंग में हर 12 घंटे पर 30 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। प्रीमियम-कार को छोड़ सभी में मासिक पास भी इन पार्किंग में मासिक पास भी होगा। हालांकि प्रीमियम और कार पार्किंग में यह सुविधा नहीं रहेगी। साइकिल के लिए मासिक पास 200 रुपए में, दोपहिया में 1000 रुपए निर्धारित किया गया है।

Dec 4, 2024 - 00:30
 0  25k
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुरू:दो घंटे से लेकर 1 महीने तक की सुविधा, 5 से 25 रुपए तक पार्किंग चार्ज
चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार और बाइक की पार्किंग को शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे की तरफ से इसका संचालन किया जा रहा है। यहां पर नॉर्मल पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपए और बाइक खड़ी करने पर पांच रुपए देने होंगे। वहीं प्रीमियम पार्किंग में कार खड़ी करने पर 25 रुपए देने होंगे। प्रीमियम पार्किंग टिकट काउंटर के ठीक सामने है। जहां से प्लेटफॉर्म भी दिखाई देता है। यहां से प्लेटफार्म तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है। इसलिए इसको प्रीमियम पार्किंग बनाया गया है। इसकी दर भी ज्यादा है। वहीं जीआरपी के ठीक सामने नॉर्मल पार्किंग है। 10 मिनट के लिए पिक एडं ड्रॉप की सुविधा फ्री सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पार्किंग में निजी और कॉमर्शियल वाहन खड़े होंगे। संचालक द्वारा ट्रैफिक मित्रों की मदद से ट्रैफिक मैनेज किया जाएगा। ताकि भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो पाये। निजी वाहनों को निर्धारित समय 10 मिनट के लिए स्टेशन पर पिक एडं ड्रॉप की सुविधा फ्री रहेगी। पार्किंग में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी रहेगी। इसके साथ पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और इधर-उधर खड़ी गाड़ियां क्रेन से उठाई जाएंगी। पार्किंग चार्ज समय प्रीमियम (कार) साइकिल दोपहिया तिपहिया कार 0-2 घंटे 25 05 05 12 20 0-6 घंटे 60 05 10 15 30 0-12 घंटे 120 10 15 20 40 0-24 घंटे 240 15 25 30 60 24 घंटे के बाद अलग-अलग चार्ज इन पार्किंग में अगर 24 घंटे के बाद तक गाड़ियां खड़ी करनी हैं तो हर घंटे पैसा बढ़ेगा। हर पार्किंग की अलग-अलग दरें हैं। जिसमें प्रीमियम पार्किंग में 24 घंटे के बाद हर दो घंटे पर 20 रुपए चार्ज बढ़ता जाएगा। वहीं साइकिल में 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे 10 रुपये, टू-वीलर में 15 और थ्री वीलर पार्किंग में 30 रुपए बढ़ते जाएंगे। जबकि कार पार्किंग में हर 12 घंटे पर 30 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। प्रीमियम-कार को छोड़ सभी में मासिक पास भी इन पार्किंग में मासिक पास भी होगा। हालांकि प्रीमियम और कार पार्किंग में यह सुविधा नहीं रहेगी। साइकिल के लिए मासिक पास 200 रुपए में, दोपहिया में 1000 रुपए निर्धारित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow