आजमगढ़ में एनुअल ऑडिट के नाम पर वसूली जमकर मारपीट:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दर्ज हुआ मुकदमा एसपी बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घुसकर मिड डे मील प्रभारी द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस बारे में आप बात सामने आ रही है कि खंड शिक्षा कार्यालय में तथा बाबू सुनील कुमार सिंह पर क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक शिक्षकों से एनुअल ऑडिटर पीएमएस फंड के नाम पर 500 प्रति शिक्षक धनउगाही का भी आरोप लगा है। इसके साथ ही इस मामले में या बाद भी सामने आ रहे की मिड डे मील में सुनील सिंह द्वारा सेटिंग करके स्कूल के बिल को बढ़ा दिया जाता है। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह पर आए दिन कार्यालय में गुंडई करने का भी आरोप लगा है। इस बारे में शिक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह का सहयोग अवधेश यादव द्वारा भी किया जाता है। एसपी बोले दर्ज हुआ मुकदमा इस बारे में जिले एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ इस मामले की विवेचना थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को इस घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?