ताजमहल पर पर्यटक को आया हार्ट अटैक:सीपीआर देकर बचाई जान, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक को हार्ट अटैक आ गया। पर्यटक बेहोश होकर गिर पड़ा। साथ में आए लोगों ने तुरंत उसे सीपीआर दिया। इसके बाद ताज सुरक्षा पुलिस ने पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया। अब पर्यटक की हालत स्थिर है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि सोनीपत से हर्ष अपने दोस्तों के साथ ताजमहल देखने आए थे। अचानक हर्ष की तबियत बिगड़ गई। उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई। वो अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ आए साथी घबरा गए। तभी वहां पहुंचे ताज सुरक्षा के जवान ने उसके दोस्त से सीपीआर देने को कहा। दोस्त ने हर्ष को सीपीआर दिया। उसके सीने को हाथों से जोर से दबाया। सूचना पर ताज सुरक्षा पुलिस के जवान भी पहुंचे गए। थोड़ी देर सीपीआर देने के बाद पर्यटक को होश आया। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर पर्यटकों जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पर्यटक की हालत में सुधार है। हालत स्थिर है।
What's Your Reaction?