वाराणसी में कल से शुरू होगी स्टेट रग्बी चैंपियनशिप:अंडर-15 वर्ग में 10 मंडल के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, लालपुर स्टेडियम में होगा आयोजन
वाराणसी के डॉ भीमराव क्रीड़ा संकुल, लालपुर में मंगलवार से स्टेट रग्बी चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 मंडलों के 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला रग्बी संघ के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम स्टेडियम में ही किया गया। वाराणसी मंडल की तरफ से विकास इंटर कालेज की रग्बी टीम शिरकत करेगी। फोर्थ स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन इस संबंध में जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया- पूरी दुनिया में फेमस रग्बी अब वाराणसी में भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। कल से यहां लालपुर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश रग्बी संघ की तरफ से स्टेट लेवल अंडर-15 प्रतियोगिता होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश रग्बी संघ के अध्यक्ष राकेश पाल और उत्तर प्रदेश एडवेंचर क्लब की अध्यक्ष डॉ आशा सिंह करेंगी। चौथी रग्बी स्टेट प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी और 12 नेशनल ऑफिशियल्स हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में आएगी 10 मंडल की टीम जिलाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया- इस प्रतियोगिता में 10 मंडल की टीम ने अपनी इंट्री कराई है। टीमें आना शुरू हो गई हैं। सही प्लेयर्स का रहने का इंतजाम स्टेडियम हॉस्टल में ही किया गया है। उन्होंने बताया वाराणसी मंडल की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। जो रोजाना परमांनदपुर स्थित मिनी स्टेडियम में अभयास में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?