साइबर थाने का इंस्पेक्टर बताकर 1.34 लाख ठगे:बस्ती में मदरसा शिक्षक को जालसाज ने बनाया शिकार, 3 के खिलाफ FIR
बस्ती में साइबर अपराधियों के शातिर पैंतरों का शिकार इस बार एक मदरसा शिक्षक बने। खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए जालसाजों ने शिक्षक को केस दर्ज होने और जेल भेजने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में 1,34,500 रुपए ट्रांसफर करा लिए। ठग ने कहा, "तुम्हारा वीडियो है मेरे पास, जेल जाने के लिए तैयार रहो।" संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र के नई बाजार निवासी आस मोहम्मद, जो कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित मदरसे में शिक्षक हैं, ने बताया कि 10 सितंबर को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से कॉल आया। कॉलर ने खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए धमकी दी कि उनके खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज है और उनके पास इससे जुड़ा एक वीडियो भी है। इस धमकी से घबराकर शिक्षक ने जालसाजों के बताए बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में पूरी रकम ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक ने कलवारी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मनीष जैन, अनिल कुमार और नीतू सिंह नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तीनों आरोपियों का पता अज्ञात है, लेकिन पुलिस साइबर सेल की मदद से उन्हें ट्रैक कर रही है।
What's Your Reaction?