BLW मेन गेट आज से एक महीने के लिए बंद:PWD ने गेट बंद करने की मांगी थी अनुमति, सामने ही चल रहा है ड्रेन डक्ट का काम
बनारस रेल इंजन कारखाना का गेट नंबर एक आज से अगले एक महीने के लिए बंद रहेगा। यह फैसला बरेका ने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की रिक्वेस्ट पर किया है। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान बरेका गेट संख्या एक के सामने बन रहे ड्रेन डक्ट के निर्माण के कार्य में तेजी के लिए पीडब्ल्यूडी ने बरेका (BLW) से गेट बंद करने की अनुमति मांगी थी। जिसपर अनुमति दी गई है। आज से हुआ बंद, ये रस्ते खुले रहेंगे बरेका के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया- लहरतारा-बरेका-रविन्द्रपुरी मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट कर रहा है। BLW के गेट नंबर एक के सामने इसी क्रम में एक ड्रेन डक्ट बनाया जा रहा है। जिससे रोजाना जाम लग रहा है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजिनियर ने बरेका से मेन गेट एक महीने के लिए बंद करने की अनुमति मांगी थी। जिसपर उन्हें अनुमति देते हुए आज से यह गेट अगले एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया इस दौरान बीएलडब्ल्यू के एफसीआई गेट, कंदवा गेट, जलालीपट्टी गेट, पहाड़ी गेट, नाथुपुर गेट से लोग आवाजाही कर सकेंगे। नोटिस बोर्ड लगाने की अनुमति पीआरओ ने बताया- पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को ककरमत्ता रोड पर बीएलडब्ल्यू गेट के सामने PWD के एक बोर्ड लगाने की भी अनुमति दी गई है। वह मार्ग बंद होने का बोर्ड लगा सकता है। जिसपर गेट बंद होने की सूचना अंकित होगी। वहीं उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट पर पीडब्ल्यूडी तत्काल प्रभाव से गेट के सामने सड़क समतल कर गेट खोलने की व्यवस्था करेगा। इसके लिए भी उन्हें बताया गया है।
What's Your Reaction?