बदायूं में बरेली के युवक को लूटने वालों का सुराग-नहीं:कार में लिफ्ट देकर लूटी थी चेन, कैश समेत मोबाइल, गाड़ी नंबर के आधार पर धरपकड़ की कोशिश

बदायूं में स्विफ्ट कार में लिफ्ट देकर बरेली के युवक से लूट की वारदात का तीसरे दिन भी पुलिस वर्कआउट नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस हाथपांव काफी मारती दिख रही है। बरेली के थाना कैंट इलाके के चनहेटी निवासी विष्णु मुकेश के साथ सोमवार को लूट की वारदात हुई थी। विष्णु मुकेश बदायूं के पटियाली सराय मोहल्ले में तीन साल से रहते हैं। कहने को वह बरेली के रहने वाले हैं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते बदायूं में रहकर बरेली में जाब कर रहे हैं। कार सवार बदमाश उनकी गले की चेन समेत अंगूठी और मोबाइल व कैश लेकर भाग निकले। उन्हें हाइवे पर कार से धकेलकर उतारा गया। घटना का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज हुआ है। इधर, कोतवाली पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब है। पुलिस को गाड़ी का जो नंबर बताया गया था, उस पते पर भी दबिश देने टीम गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुराने अपराधियों पर नजर इस तरह की वारदातें करने वाले पुराने अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है। उनका रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। हालांकि किसी भी स्तर पर पुलिस को सफलता मिलती नहीं दिख रही।

Oct 23, 2024 - 07:25
 58  501.8k
बदायूं में बरेली के युवक को लूटने वालों का सुराग-नहीं:कार में लिफ्ट देकर लूटी थी चेन, कैश समेत मोबाइल, गाड़ी नंबर के आधार पर धरपकड़ की कोशिश
बदायूं में स्विफ्ट कार में लिफ्ट देकर बरेली के युवक से लूट की वारदात का तीसरे दिन भी पुलिस वर्कआउट नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस हाथपांव काफी मारती दिख रही है। बरेली के थाना कैंट इलाके के चनहेटी निवासी विष्णु मुकेश के साथ सोमवार को लूट की वारदात हुई थी। विष्णु मुकेश बदायूं के पटियाली सराय मोहल्ले में तीन साल से रहते हैं। कहने को वह बरेली के रहने वाले हैं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते बदायूं में रहकर बरेली में जाब कर रहे हैं। कार सवार बदमाश उनकी गले की चेन समेत अंगूठी और मोबाइल व कैश लेकर भाग निकले। उन्हें हाइवे पर कार से धकेलकर उतारा गया। घटना का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज हुआ है। इधर, कोतवाली पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब है। पुलिस को गाड़ी का जो नंबर बताया गया था, उस पते पर भी दबिश देने टीम गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुराने अपराधियों पर नजर इस तरह की वारदातें करने वाले पुराने अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है। उनका रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। हालांकि किसी भी स्तर पर पुलिस को सफलता मिलती नहीं दिख रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow