दौलतपुर चौक से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल:बुधवार को जाएगी पुरानी दिल्ली, ब्रिज निर्माण के चलते रेलवे लाइन ब्लॉक

ऊना में दौलतपुर चौक से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को कैंसिल कर दी गई। जिससे ऊना जिले के दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशनों से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली रेलवे डिवीजन में नए फोरलेन एक्सप्रेस हाईवे पर बन रहे पुल पर गार्डर इत्यादि डाला जाना है, जिस वजह से बीते सोमवार की रात से ही रेलवे लाइन ब्लॉक है। जिसके चलते आज शाम को दौलतपुर चौक से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन (14054) दिल्ली नहीं जाएगी। सुबह दिल्ली से नहीं आई ट्रेन ब्लॉक के चलते सोमवार रात को पुरानी दिल्ली से चलने वाली (14053) हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह ऊना नहीं पहुंची। इस ट्रेन को सोमवार रात को ही कैंसिल कर दिया गया था। क्योंकि इस डिवीजन में बीते सोमवार की रात से फोरलेन एक्सप्रेस हाईवे पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। ऐसा है शेड्यूल हिमाचल एक्सप्रेस (14054) दौलतपुर चौक से प्रतिदिन रात को 9.05 बजे रवाना होती है और दूसरे दिन सुबह 5 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचती है। दौलतपुर चौक से यह ट्रेन 414 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 55 मिनट में पूरी करती है। इसके दिल्ली तक 21 हॉल्ट हैं। वहीं, यह ट्रेन (14053) पुरानी दिल्ली से प्रतिदिन रात को 22.50 बजे चलती है और दूसरे दिन सुबह 7.35 बजे दौलतपुर चौक स्टेशन पर पहुंचती है। वहीं, यह ट्रेन दिल्ली से 414 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 45 मिनट में तय करती है। इसके दिल्ली से दौलतपुर चौक तक कुल 23 हॉल्ट हैं। उधर, ऊना स्थित स्टेशन सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन ने बताया कि आज दिल्ली रेलवे डिवीजन में कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते ब्लॉक की वजह से आज हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन अब बुधवार शाम को ही दिल्ली जाएगी।

Nov 26, 2024 - 13:30
 0  7.8k
दौलतपुर चौक से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल:बुधवार को जाएगी पुरानी दिल्ली, ब्रिज निर्माण के चलते रेलवे लाइन ब्लॉक
ऊना में दौलतपुर चौक से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को कैंसिल कर दी गई। जिससे ऊना जिले के दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशनों से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली रेलवे डिवीजन में नए फोरलेन एक्सप्रेस हाईवे पर बन रहे पुल पर गार्डर इत्यादि डाला जाना है, जिस वजह से बीते सोमवार की रात से ही रेलवे लाइन ब्लॉक है। जिसके चलते आज शाम को दौलतपुर चौक से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन (14054) दिल्ली नहीं जाएगी। सुबह दिल्ली से नहीं आई ट्रेन ब्लॉक के चलते सोमवार रात को पुरानी दिल्ली से चलने वाली (14053) हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह ऊना नहीं पहुंची। इस ट्रेन को सोमवार रात को ही कैंसिल कर दिया गया था। क्योंकि इस डिवीजन में बीते सोमवार की रात से फोरलेन एक्सप्रेस हाईवे पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। ऐसा है शेड्यूल हिमाचल एक्सप्रेस (14054) दौलतपुर चौक से प्रतिदिन रात को 9.05 बजे रवाना होती है और दूसरे दिन सुबह 5 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचती है। दौलतपुर चौक से यह ट्रेन 414 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 55 मिनट में पूरी करती है। इसके दिल्ली तक 21 हॉल्ट हैं। वहीं, यह ट्रेन (14053) पुरानी दिल्ली से प्रतिदिन रात को 22.50 बजे चलती है और दूसरे दिन सुबह 7.35 बजे दौलतपुर चौक स्टेशन पर पहुंचती है। वहीं, यह ट्रेन दिल्ली से 414 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 45 मिनट में तय करती है। इसके दिल्ली से दौलतपुर चौक तक कुल 23 हॉल्ट हैं। उधर, ऊना स्थित स्टेशन सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन ने बताया कि आज दिल्ली रेलवे डिवीजन में कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते ब्लॉक की वजह से आज हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन अब बुधवार शाम को ही दिल्ली जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow