धनतेरस पर करोड़ों के पार रहा सोने-ऑटोमोबाइल्स का कारोबार:50 लाख से अधिक की बिकीं गाड़ियां, जेवर से लेकर खूब हुई बर्तनों की बिक्री

बुलंदशहर में इस बार धनतेरस पर्व पर ऑटोमोबाइल्स का बाजार आसमान छूता नजर आया। स्याना स्थित एस के शोरूम पर सबसे महंगी गाड़ी की बिक्री के साथ ही शहर के शोरूमों ने करोड़ों का कारोबार किया। शहर में शोरूमों से 50 लाख से अधिक रुपये की गाड़ियां बिकीं। इसी तरह बाइक और साइकिल शोरूमों पर भी ग्राहकों की भीड़ छाई रही। शोरूम्स से रॉयल एनफील्ड और अन्य महंगी बाइक्स की बिक्री 150 यूनिट से भी ज्यादा रही। इस धनतेरस पर बाजार में सभी दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। नए कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और सजावटी सामानों की भारी डिमांड के चलते बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चांदी के लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की रही भारी डिमांड धनतेरस पर चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की मांग में इस बार खासा उछाल देखा गया। आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि चांदी के भावों में बढ़ोतरी के बावजूद लोग भारी मात्रा में चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाएं खरीदने पहुंचे। खास आकर्षण 2.15 किलो की चांदी की लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा रही, जिसे देख लोग खरीदने के लिए उत्साहित नजर आए। आभूषण विक्रेता उज्जवल गर्ग ने बताया कि इन प्रतिमाओं की मांग ग्राहकों की विशेष इच्छा पर की गई है और इस बार व्यवसाय में काफी उछाल देखने को मिला है। मिट्टी के दीयों और झालरों की बढ़ी मांग बुलंदशहर में इस बार लोग मिट्टी के दीयों और झालरों के प्रति भी उत्साहित दिखे। स्थानीय कुम्हारों ने इस धनतेरस के लिए पहले से ही अलग-अलग डिजाइनों में रंग-बिरंगे मिट्टी के दीये तैयार किए। ग्राहकों ने बताया कि इस बार वे अपने घरों को मिट्टी के दीयों से सजाएंगे। इस बार की मांग को देखते हुए कुम्हारों ने अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थीं। काका गर्ल्स कॉलेज में दीपावली का उल्लास सिकंद्राबाद के काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दीपावली पंचोत्सव के तहत तोरण और कैंडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बीए और एमए की छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें जोड़ने का काम करते हैं और हमारी पारंपरिक संस्कृति के महत्व को बनाए रखते हैं।

Oct 29, 2024 - 16:45
 55  501.8k
धनतेरस पर करोड़ों के पार रहा सोने-ऑटोमोबाइल्स का कारोबार:50 लाख से अधिक की बिकीं गाड़ियां, जेवर से लेकर खूब हुई बर्तनों की बिक्री
बुलंदशहर में इस बार धनतेरस पर्व पर ऑटोमोबाइल्स का बाजार आसमान छूता नजर आया। स्याना स्थित एस के शोरूम पर सबसे महंगी गाड़ी की बिक्री के साथ ही शहर के शोरूमों ने करोड़ों का कारोबार किया। शहर में शोरूमों से 50 लाख से अधिक रुपये की गाड़ियां बिकीं। इसी तरह बाइक और साइकिल शोरूमों पर भी ग्राहकों की भीड़ छाई रही। शोरूम्स से रॉयल एनफील्ड और अन्य महंगी बाइक्स की बिक्री 150 यूनिट से भी ज्यादा रही। इस धनतेरस पर बाजार में सभी दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। नए कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और सजावटी सामानों की भारी डिमांड के चलते बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चांदी के लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की रही भारी डिमांड धनतेरस पर चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की मांग में इस बार खासा उछाल देखा गया। आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि चांदी के भावों में बढ़ोतरी के बावजूद लोग भारी मात्रा में चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाएं खरीदने पहुंचे। खास आकर्षण 2.15 किलो की चांदी की लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा रही, जिसे देख लोग खरीदने के लिए उत्साहित नजर आए। आभूषण विक्रेता उज्जवल गर्ग ने बताया कि इन प्रतिमाओं की मांग ग्राहकों की विशेष इच्छा पर की गई है और इस बार व्यवसाय में काफी उछाल देखने को मिला है। मिट्टी के दीयों और झालरों की बढ़ी मांग बुलंदशहर में इस बार लोग मिट्टी के दीयों और झालरों के प्रति भी उत्साहित दिखे। स्थानीय कुम्हारों ने इस धनतेरस के लिए पहले से ही अलग-अलग डिजाइनों में रंग-बिरंगे मिट्टी के दीये तैयार किए। ग्राहकों ने बताया कि इस बार वे अपने घरों को मिट्टी के दीयों से सजाएंगे। इस बार की मांग को देखते हुए कुम्हारों ने अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थीं। काका गर्ल्स कॉलेज में दीपावली का उल्लास सिकंद्राबाद के काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दीपावली पंचोत्सव के तहत तोरण और कैंडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बीए और एमए की छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें जोड़ने का काम करते हैं और हमारी पारंपरिक संस्कृति के महत्व को बनाए रखते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow