पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन: सहारनपुर में तैयार सिविल एयरपोर्ट, देखें डिटेल्स | 65 एकड़ में बना एयरपोर्ट में दो वायुयानों की तैयारी। - IndiaToday
आखिर...सहारनपुर के इतिहास में एक अध्याय जुड़ने जा रहा है। इंडिया में कहीं पर भी जाने के लिए ट्रेनों और बसों में सफर नहीं करना पड़ेगा। अब सिविल एयरपोर्ट से ही ऑल इंडिया का सफर कुछ ही घंटों में कर सकेंगे। सरसावा के एयरफोर्स स्टेशन के पास एयरपोर्ट तैयार हो गया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। लेकिन अभी सहारनपुर के लोगों को उड़ान का इंतजार करना पड़ेगा। उड़ान के लिए अभी तक एविएशन कंपनी नहीं आई है, जो उड़ान का संचालन करती है। स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट अधिकारियों के पास भी उड़ान का कोई शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है। वर्चुअल होगा सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को वाराणसी से सहारनपुर सिविल एयरपोर्ट का शाम 4 बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को वृहद स्वरूप प्रदान करने के लिए सिविल एयरपोर्ट सरसावा के परिसर में पंडाल लगाया जाएगा। जिसमें एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। रुड़की-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर ग्राम अहमदपुर सरसावा के पास से सिविल एयरपोर्ट तक डिवाइडर के साथ डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सीधी सड़क का निर्माण कराया गया है। एयरफोर्स स्टेशन ने रनवे और एटीसी यानी एयर ट्रेफिक कंट्रोल की सुविधा दी। अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। आपात स्थितियों में वायुसेना का अग्निशमन स्टेशन सेवाएं प्रदान करेगा। तीन बार बदली तारीख सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए बीते माह 23 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उद्घाटन की तारीख को 21 अक्तूबर कर दिया गया था। एक बार फिर से तारीख बदलते हुए उद्घाटन कार्यक्रम 20 अक्तूबर को शाम चार बजे रखा गया है। अब 21 अक्टूबर को एक घंटे का कार्यक्रम होगा। उसके बाद एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। सिविल एयरपोर्ट की ये हैं व्यवस्था
What's Your Reaction?