मोहसिन रजा ने लखनऊ में किया नए हज कार्यालय का उद्घाटन; बेहतर सुविधाएं और काम की तेजी का दावा। इंडिया टुडे
लखनऊ में हाजियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नये हज कार्यालय का तोहफा दिया गया। सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के नये दफ्तर का उद्घाटन किया गया। यूपी हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने फीता काटकर नये हज कार्यालय का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मोहसिन रजा ने कहा सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को लगातार विकास की मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं। हज कमेटी को मिलने वाला नया दफ्तर भी उसी का हिस्सा है। हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस नए कार्यालय की स्थापना की गई है। यहां कर्मचारियों को मॉडर्न सुविधायें मिलेंगी जिससे वो बेहतर तरीके से काम करके हाजियों को और अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेंगे । हमारी सरकार लगातार इस चीज का प्रयास कर रही है कि कैसे हर वर्ष हज यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाया जाए। उत्तर प्रदेश हज कमेटी का पुराना कार्यालय हजरतगंज स्थित लोकभवन के बराबर में था। विगत वर्ष हज कमेटी के पुराने दफ्तर को सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसका अब अधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया है। हजरतगंज से हज कमेटी के दफ्तर को शिफ्ट करने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। लोकभवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय होने के कारण पूरा इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है। जिसको ध्यान में रखते हुए हज कार्यालय को सरोजनीनगर शिफ्ट कर दिया गया।
What's Your Reaction?