मथुरा पुलिस की कार्यवाही:बदमाश को किया जिला बदर,पुलिस ने किया जिले की सीमा से बाहर

मथुरा पुलिस ने गोवर्धन क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके शातिर बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। बेखौफ हो चुके बदमाश ने न केवल पुलिस पर हमला किया था बल्कि कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ भी सरे राह पिटाई की और उससे अपने पैर भी छुवाए थे। बदमाश ने खौफ बनाने के लिए इसका वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था। थाना गोवर्धन क्षेत्र का है बदमाश थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव आन्यौर के रहने वाले बदमाश भूरा पहलवान का इलाके में इस कदर आतंक फैल गया कि उसे पुलिस को जिला से बाहर करना पड़ा। भूरा पहलवान के खिलाफ मथुरा पुलिस ने SSP के निर्देशन में राज्य बनाम भूरा पहलवान अंतर्गत धारा 3(1) अधिनियम गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गई। 9 मुकद्दमा दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ बदमाश भूरा पहलवान पुत्र भिक्को सिंह के खिलाफ थाना गोवर्धन में 9 मुकद्दमा दर्ज हैं। भूरा पहलवान पर वन दरोगा के साथ मारपीट,पुलिस पर हमला,बाबा के साथ मारपीट के अलावा पत्रकार की सरे राह पिटाई का मुकद्दमा दर्ज है। भूरा पहलवान ने निजी चैनल के पत्रकार के साथ 12 नवंबर को सरे राह पिटाई की थी और उससे पैर भी छुवाए थे। ढोल लेकर पहुंची पुलिस बदमाश भूरा पहलवान के खिलाफ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे ने जिला बदर के आदेश दिए। ADM द्वारा दिए गए आदेश के बाद पुलिस भूरा पहलवान के घर पहुंची। जहां पुलिस ने पहले उसके घर के द्वार पर ढोल बजवाया। इसके बाद दिए गए आदेश को पढ़कर सुनाया। पुलिस ने भूरा पहलवान के जिला बदर किए जाने की सूचना पूरे गांव में देने के लिए ढोल बजवाया। मथुरा - आगरा की सीमा पर छोड़ा बदमाश जिला बदर किए जाने के आदेश की जानकारी भुरा पहलवान को देने के बाद पुलिस उसे नेशनल हाईवे स्थित मथुरा आगरा की सीमा पर ले कर गई। जहां एक बार फिर आदेश पढ़कर सुनाते हुए उससे जिले की सीमा से बाहर जाने को कहा गया। जिसके बाद भूरा पहलवान को जिला बदर कर दिया गया। पत्रकार के साथ की थी मारपीट बदमाश भूरा पहलवान ने 12 नवंबर को कवरेज कर लौट रहे एक टीवी चैनल के पत्रकार को सरे राह पकड़ लिया और उसके साथ पिटाई शुरू कर दी। भूरा पहलवान का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्रकार से पैर भी छुआए थे। भूरा पहलवान के खिलाफ पत्रकार वीर नारायण ने एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें वह गोवर्धन थाना प्रभारी के साथ बैठा हुआ नजर आया था। इसी खबर से बौखलाए भूरा पहलवान ने पत्रकार के साथ पिटाई कर डाली थी।

Nov 23, 2024 - 05:40
 0  7.2k
मथुरा पुलिस की कार्यवाही:बदमाश को किया जिला बदर,पुलिस ने किया जिले की सीमा से बाहर
मथुरा पुलिस ने गोवर्धन क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके शातिर बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। बेखौफ हो चुके बदमाश ने न केवल पुलिस पर हमला किया था बल्कि कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ भी सरे राह पिटाई की और उससे अपने पैर भी छुवाए थे। बदमाश ने खौफ बनाने के लिए इसका वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था। थाना गोवर्धन क्षेत्र का है बदमाश थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव आन्यौर के रहने वाले बदमाश भूरा पहलवान का इलाके में इस कदर आतंक फैल गया कि उसे पुलिस को जिला से बाहर करना पड़ा। भूरा पहलवान के खिलाफ मथुरा पुलिस ने SSP के निर्देशन में राज्य बनाम भूरा पहलवान अंतर्गत धारा 3(1) अधिनियम गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गई। 9 मुकद्दमा दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ बदमाश भूरा पहलवान पुत्र भिक्को सिंह के खिलाफ थाना गोवर्धन में 9 मुकद्दमा दर्ज हैं। भूरा पहलवान पर वन दरोगा के साथ मारपीट,पुलिस पर हमला,बाबा के साथ मारपीट के अलावा पत्रकार की सरे राह पिटाई का मुकद्दमा दर्ज है। भूरा पहलवान ने निजी चैनल के पत्रकार के साथ 12 नवंबर को सरे राह पिटाई की थी और उससे पैर भी छुवाए थे। ढोल लेकर पहुंची पुलिस बदमाश भूरा पहलवान के खिलाफ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे ने जिला बदर के आदेश दिए। ADM द्वारा दिए गए आदेश के बाद पुलिस भूरा पहलवान के घर पहुंची। जहां पुलिस ने पहले उसके घर के द्वार पर ढोल बजवाया। इसके बाद दिए गए आदेश को पढ़कर सुनाया। पुलिस ने भूरा पहलवान के जिला बदर किए जाने की सूचना पूरे गांव में देने के लिए ढोल बजवाया। मथुरा - आगरा की सीमा पर छोड़ा बदमाश जिला बदर किए जाने के आदेश की जानकारी भुरा पहलवान को देने के बाद पुलिस उसे नेशनल हाईवे स्थित मथुरा आगरा की सीमा पर ले कर गई। जहां एक बार फिर आदेश पढ़कर सुनाते हुए उससे जिले की सीमा से बाहर जाने को कहा गया। जिसके बाद भूरा पहलवान को जिला बदर कर दिया गया। पत्रकार के साथ की थी मारपीट बदमाश भूरा पहलवान ने 12 नवंबर को कवरेज कर लौट रहे एक टीवी चैनल के पत्रकार को सरे राह पकड़ लिया और उसके साथ पिटाई शुरू कर दी। भूरा पहलवान का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्रकार से पैर भी छुआए थे। भूरा पहलवान के खिलाफ पत्रकार वीर नारायण ने एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें वह गोवर्धन थाना प्रभारी के साथ बैठा हुआ नजर आया था। इसी खबर से बौखलाए भूरा पहलवान ने पत्रकार के साथ पिटाई कर डाली थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow